
RTO Ambikapur press conference
अंबिकापुर. RTO: परिवहन आयुक्त के अधीन कार्यरत उडऩदस्ता टीम व स्थानीय जिला परिवहन विभाग में आपसी तालमेल का अभाव देखने को मिल रहा है। उडऩदस्ता टीम की कारगुजारियों के आगे जिला परिवहन अधिकारी (आरटीओ) व उनके अधीनस्थों की किरकिरी हो रही है। जिला परिवहन अधिकारी सीएल देवांगन ने गुरुवार को अपने कार्यालय में चर्चा के दौरान पत्रकारों को बताया कि बतौर आरटीओ वे कार्यालयीन काम-काज देखते हैं। सडक़ पर कार्रवाई परिवहन विभाग के उडऩदस्ता दल द्वारा की जाती है, जो परिवहन आयुक्त रायपुर के अधीन है।
आरटीओ देवांगन ने बताया कि उनके समक्ष ऐसी शिकायत आई है कि उडऩदस्ता टीम द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों की मॉनिटरिंग में भी इनका कार्य संतोषजनक देखने को नहीं मिल रहा है।
परिवहन आयुक्त रायपुर के दिशा-निर्देश में की जाने वाली कार्रवाई को लेकर आए दिन उंगली उठती है, जबकि इनकी कार्रवाई से उनका कोई लेना-देना नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि उडऩदस्ता प्रभारी से चर्चा करके वे सामने आ रही शिकायतों के लिए आवश्यक पहल करेंगे।
बात नहीं बनी तो वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में जानकारी दी जाएगी, ताकि लोगों को संतुष्टि मिले। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा परिवहन विभाग की उडऩदस्ता टीम प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करती है। रही बात वसूली की तो फिलहाल ऐसी शिकायत उन तक नहीं पहुंची है। इस दौरान विभाग के टीआई अनुपम पटेल भी उपस्थित थे।
बिना बीमा, परमिट के ही दौड़ रहीं बसें
परिवहन विभाग के उडऩदस्ता दल द्वारा बसों के फिटनेस की ओर कितना ध्यान दिया जा रहा है, इसका अंदाजा बिना बीमा के दौड़ती बसों व छोटी वाहनों से लगाया जा सकता है।
कार्रवाई के अनियमित संचालन से ऐसी स्थिति बनती है। परिवहन विभाग ने कुछ दिन पहले एक ऐसी बस को जब्त किया है, जो बिना परमिट के लंबे समय से संचालित हो रही थी।
Published on:
27 Jul 2023 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
