24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बालिका वधु’ फेम स्मिता बंसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कांची सिंह और एंकर उर्वशी अंबिकापुर में मचाएंगीं धूम

नवरात्रि पर दिल से डांडिया कार्यक्रम का 2 दिनों तक होगा रंगारंग कार्यक्रम, पहली बार आ रही बॉलीवुड की अभिनेत्रियां

less than 1 minute read
Google source verification
Smita Bansal, Kanchi Singh and Urvashi

Smita Bansal, Kanchi Singh and Urvashi

अंबिकापुर. नवरात्रि के पावन पर्व पर मां महामाया की नगरी अंबिकापुर में दिल से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन 17 व 18 अक्टूबर को माता राजमोहिनी देवी भवन में किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड की जानी-मानीं अभिनेत्रियां शामिल हो रही हैं।

जबलपुर का बैंड भी आकर्षण होगा। अंबिकापुर के लिए यह पहला मौका है जब एक साथ 2 टीवी स्टार यहां पहुंचेंगीं। दो दिनों तक ये दिल से डांडिया कार्यक्रम में धूम मचाएंगीं।


गौरतलब है कि माता राजमोहिनी भवन में 'दिल से डांडिया' कार्यक्रम का दो दिनों तक भव्य आयोजन होगा। इसमें सबका मनोरंजन करने बॉलीवुड की सितारा एवं जानी-मानी कलाकार स्मिता बंसल (बालिका वधू ) एवं टी वी स्टार कांची सिंह (ये रिश्ता क्या कहलाता है), कोलकाता की एंकर उर्वशी शामिल होंगीं।

इसके अलावा जबलपुर का जाना माना बैंड (लाइव आर्केस्ट्रा) भी आ रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर शहर के लोगों में उत्साह का माहौल है। इस बार के डांडिया में लोगों को बहुत कुछ नया वह आकर्षक देखने को मिलेगा।


प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार
सभी के मनोरंजन को ध्यान रखते हुए आयोजन स्थल पर बच्चों के लिए खेलकूद की व्यवस्था व भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क की गई है। इस दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग