सर्पदंश पीडि़त बालक को बिना प्राथमिक उपचार डॉक्टर ने किया रेफर, रास्ते में मौत, बारिश में सडक़ पर शव रख 2 घंटे तक प्रदर्शन
अंबिकापुरPublished: Jul 21, 2023 08:01:09 pm
Snake bite: मृत बालक के परिजनों व ग्रामीणों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, प्रदर्शन से सडक़ पर आवागमन हुआ बाधित, सीएमएचओ ने जांच पश्चात कार्रवाई करने की कही बात


Relative protest to put dead body on road
लखनपुर. Snake bite: लखनपुर क्षेत्र में सर्पदंश से पीडि़त मासूम बालक की उचित इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजनों द्वारा डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बारिश के बीच सडक़ पर शव रखकर 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। आरोप के अनुसार जब सर्पदंश पीडि़त बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी लाया गया तो चिकित्सक ने उसका बिना प्राथमिक उपचार किए ही लखनपुर अस्पताल रेफर कर दिया। फिर परिजन निजी वाहन से उसे लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।