7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Superstition: Video: अंधविश्वास का चक्कर ऐसा कि आकाशीय बिजली से झुलसे युवक को घरवालों ने गोबर में गाड़ा

Superstition: गांव के युवाओं ने घरवालों को समझाइश देकर बेहोश युवक को पहुंचाया अस्पताल, गोबर में पड़े-पड़े जा सकती थी जान

2 min read
Google source verification
Superstition

Man buried in cow dung

अंबिकापुर। Superstition: मैनपाट में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे युवक को उसके घरवालों ने गोबर से भरे गड्ढे में गाड़ (Superstition) दिया था। भला हो गांव के उन जागरुक युवाओं का, जिन्होंने समय रहते एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, अन्यथा उसकी जान जा सकती थी। दरअसल मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घरवाले ने उसे अस्पताल ले जाने की बजाय अंधविश्वास के फेर में पडक़र उसे गोबर में गाड़ दिया था।

मैनपाट के ग्राम सुपलगा में मंगलवार की दोपहर गरज-चमक के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिर गई थी। इसकी चपेट में बनवारी मझवार आ गया था। इससे वह गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश (Superstition) हो गया था।

घरवालों को यह बात पता चली तो उसे मौके से उठाकर घर के पास ले आए और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने के बजाय गोबर से भरे गड्ढे में गाड़ (Superstition) दिया। करीब डेढ़ घंटे तक उसे गोबर में ही गाड़े रखा गया। उसका सिर सिर्फ ुउन्होंने ऊपर छोड़ा था।

Superstition: मृत व्यक्ति भी हो जाता है जिंदा

दरअसल गांवों में आज भी यह मान्यता (Superstition) है कि आकाशीय बिजली से झुलसे लोगों को गोबर में गाड़ देने से बिजली का प्रभाव कम हो जाता है। यहां तक कि मृत व्यक्ति भी जिंदा हो जाता है।

इसी मान्यता के अनुसार उन्होंने घायल बनवारी मझवार को गोबर से भरे गड्ढे में डालकर उसके शरीर पर लेप लगा दिया था। ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग इसे ट्रिक (Superstition) को अपनाते हैं। समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से कई लोगों की मौत भी हो जाती है।

यह भी पढ़ें:Big land scam: मैनपाट में 1 हजार एकड़ जमीन का घोटाला मामले में समिति का कर्मचारी बर्खास्त, करोड़ों रुपए का बेचा धान, 100 करोड़ का लिया लोन

युवाओं ने भिजवाया अस्पताल

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बनवारी के घायल (Superstition) होने की खबर जब गांव के कुछ युवाओं को लगी तो उन्होंने तत्काल 108 में कॉल कर एंबुलेंस बुलवाया। इसके बाद उसे गोबर से निकालकर कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

उन्होंने युवक के परिजनों को समझाइश दी कि ये सब पुरानी मान्यता (Superstition) है। इसके चक्कर में उसकी जान जा सकती थी। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग