
Thief arrested (Photo- Patrika)
अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र में के सुभाषनगर में 4 अक्टूबर की रात 14 घरों में चोरी हुई थी। आरोपी का चेहरा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर (Thief arrested) गांधीनगर पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त किया है। दरअसल आरोपी ने वार्ड क्रमांक-2 के पार्षद के किराए के मकानों में धावा बोला था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर निवासी अंजली घोष ने किराए के कई मकान हैं। किराएदार कुनाल सिन्हा सहितअन्य 14 लोग अलग-अलग घर में निवास करते हुए काम करते हैं। दशहरा त्योहार पर सभी अपने-अपने घर गए थे। इसी बीच 4 अक्टूबर की रात एक युवक (Thief arrested) वहां पहुंचा और एक-एक कर 14 मकानों का ताला तोडक़र हजारों रुपए के सामान ले उड़ा।
आरोपी की यह करतूत पार्षद के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज में साफ दिख रहा था कि एक युवक चोरी कर रहा है। 5 अक्टूबर की सुबह किराएदारों ने मामले (Thief arrested) की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलसिला कुर्मीपारा निवासी अक्षय पटेल पिता पंचम पटेल 21 वर्ष को गिरफ्तार (Thief arrested) किया है। आरोपी घटना दिवस अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से पहुंचा था और वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Published on:
08 Oct 2025 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
