
Young girl raped
अंबिकापुर. अपनी दीदी-जीजा के घर घूमने आई मैनपाट निवासी एक युवती से शादी का झांसा देकर एक युवक ने बलात्कार (Young girl raped) किया। युवती जब यहां थी इसी दौरान उसकी पहचान आरोपी युवक से हुई थी।
एक दिन युवक भी युवती की दीदी के घर रुका था। पीडि़ता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार (Young girl raped) का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर, मैनपाट थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय एक युवती 7 महीने पूर्व अंबिकापुर में अपनी दीदी-जीजा के घर दर्रीपारा स्थित किराए के मकान में रुकी थी। इसी दौरान उसकी पहचान बतौली निवासी बीरेंद्र लाल केरकेट्टा 23 वर्ष नाम के युवक से हुई।
युवक उसे अपने झांसे में फंसाकर तातापानी घुमाने ले गया। इस दौरान उसने युवती से शादी करने की बात कही। युवती आरोपी युवक के झांसे में आ गई। इसके बाद दोनों शाम होते ही युवती के बहन के घर आ गए। आरोपी रात के दौरान वहीं रुक गया। इस दौरान व मौके का फायदा उठाकर पीडि़ता के साथ बलात्कार (Young girl raped) किया।
शादी से किया इनकार
7 महीने बाद जब पीडि़ता ने युवक से शादी करने को कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इस बात से नाराज पीडि़ता ने घटना की शिकायत महिला थाना पुलिस से की। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत बलात्कार (Young girl raped) का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Published on:
09 Aug 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
