
Suraj Verma who is missing
अंबिकापुर. Young man missing: शहर के गोधनपुर निवासी एक युवक 9 सितंबर की देर शाम से लापता है। उसकी बाइक अंबेडकर चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत (Young man missing) में मिली है। परिजन ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। युवक ने घर पर अपना मोबाइल व एक पत्र छोड़ा है। जिसमें गुदरी चौक निवासी लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले कथित दंपती पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया गया है। इधर शिकायत के 24 घंटे बाद भी पुलिस युवक की तलाश नहीं कर पाई है।
सूरज वर्मा पिता रामदास वर्मा 23 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर का रहने वाला है। वह 9 सितंबर की देर शाम को अपना मोबाइल घर में ही छोडक़र बाइक से कहीं जाने निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं (Young man missing) लौटा है।
इसकी बाइक अंबेडक़र चौक स्थित पेट्रोल पंप पर मिली है। सूरज वर्मा ने अपना मोबाइल और एक पत्र घर में छोड़ा है। परिजन ने बुधवार को मामले में एसपी से मुलाकात कर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।
पत्र में उसने खुद को छात्र राजनीति से ही कांग्रेस से जुड़े होने का उल्लेख किया है। पत्र में उसने शहर के गुदरी बाजार के समीप निवास करने वाले एक दंपती और उनके पहचान के लोगों पर गंभीर आरोप (Young man missing) लगाते हुए लगातार धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है।
सूरज वर्मा ने पत्र में लिखा है कि गुदरी चौक में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले कथित दंपत्ति सहित अन्य लोगों द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। जलील किया जा रहा है, जिससे वह भयभीत है। मम्मी-पापा मुझे माफ करना…
सूरज (Young man missing) के पिता ने बताया कि सूरज के कमरे से एसपी को दिया एक आवेदन मिला है, जिसमें एसपी कार्यालय का सील भी लगा है। इस आवेदन में उल्लेख किया गया है कि गुदरी चौक में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले महिला-पुरुष की दो नाबालिग बेटी हैं। माता-पिता शराबी होने के साथ अनैतिक कार्य भी करते हैं।
रुपए के लिए रोज नए-नए लोगों को घर पर बुला देह व्यापार किया जाता है। नाबालिग बेटियों को भी इस दलदल में धकेला जा रहा था। 11 जून 2024 को नबालिगों ने उसे घटना की जानकारी दी थी। इस पर उसने दोनों बच्चों को इस नर्क से निकालने की ठानी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी, मगर पुलिस ने गंभीर मामला (Young man missing) होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया।
जिससे मजबूर होकर उसने नाबालिगों को चाइल्ड लाइन ले गया, जहां चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा नाबालिग बालिका का बयान दर्ज किया गया और बालिका गृह भेज दिया गया। मगर कुछ दिनों बाद दोनों बच्चों को छोड़ दिया गया।
इसके बाद से बालिका के माता-पिता, एक आटो चालक सहित अन्य लोगों द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने, जीवन बर्बाद कर देने, मारने-पीटने की धमकी देते हुए जलील भी किया जा रहा है। सूरज वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग भी की थी।
Published on:
11 Sept 2024 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
