
America: President Elect Joe Biden and his wife Jill will take Corona vaccine on Monday
वाशिंगटन। अमरीका में कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से निपटने के लिए सार्वजनिक टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में अब सोमवार को अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ( Joe Biden ) और उनकी पत्नी जिल बिडेन ( Jill Biden ) कोरोना वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) का टीका लगवाएंगे। ये दोनों टीका का पहली खुराक लेंगे।
जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि वे बहुत जल्द वैक्सीन लेंगे, क्योंकि यह उचित भी है। उन्होंने आगे कहा कि समाज में लोगों के बीच वैक्सीन के प्रति विश्वास पैदा करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए वे सार्वजनिक रूप से वैक्सीन लवाएंगे।
बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ( Mike Pence ) और उनकी पत्नी कैरेन ने सार्वजनिक तौर पर कोरोना का टीका लगवाया था। इसके अलावा हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने भी टीका लगवाया। मालूम हो कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamla Harris ) और उनके पति अगले हफ्ते वैक्सीन का पहला डोज लेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के टीका लगवाने पर संदेह
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर अमरीकियों में संदेह है। अभी हाल ही में एक सर्वे सामने आया था, जिसमें ये बात सामने आई थी कि दुनियाभर में वैक्सीन को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ रहा है, पर अमरीकियों में संदेह है। खुद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump ) वैक्सीन लगवाने को लेकर झिझक रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये कहा है कि वे वैक्सीन लगवाएंगे, पर कब लगवाएंगे ये नहीं बताया है।
ऐसे में अमरीका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा (Barack Obama), जॉर्ज डब्लू बुश (George W Bush) और बिल क्लिंटन (Bill Clinton) ने सार्वजनिक तौर पर कैमरे के सामने कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कही थी। तीनों का कहना था कि ऐसा करने से आम लोगों में कोरोना वैक्सीन के प्रति भरोसा व विश्वास बढ़ेगा और लोगों में हिम्मत आएगी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केली मैकेनेनी ने ट्रंप के वैक्सीन लगवाने को लेकर किसी तरह की समय सीमा से इंकार किया है और कहा है कि वे अभी यह नहीं बता सकतीं हैं कि राष्ट्रपति रहते हुए भी वे वैक्सीन लगवाएंगे या नहीं।
Updated on:
19 Dec 2020 08:52 pm
Published on:
19 Dec 2020 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
