
A Chinese fighter jet flew within three meters (10 feet) of a U.S. Air Force reconnaissance plane.
बताया जाता है कि यह घटना 21 दिसंबर को हुई थी, जब एक चीनी नौसेना का J-11 फाइटर जेट US RC-135 विमान के 3 मीटर के दायरे में आ गया था। अमेरिकी वायु सेना के टोही विमान में तब लगभग 30 लोग सवार थे।
इंडो-पैसेफिक कमांड ने दिया बयान
इंडो-पैसिफिक कमांड (Indo-Pacific Command)ने एक बयान में कहा है, हम उम्मीद करते हैं कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सभी देश अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र का सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार इस्तेमाल करेंगे। विवादित दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अभियानों की देखरेख के लिए इंडो-पैसिफिक कमांड जिम्मेदार है।
अमेरिकी सेना ने किया यह दावा
अमेरिकी सेना ने दावा किया कि चीनी जेट ने एक 'असुरक्षित युद्धाभ्यास' किया, जिससे अमेरिकी जेट को इससे बचने के लिए निवारक उपाय करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसने चीनी जेट का एक वीडियो भी साझा किया, जो यूएस टोही विमान के करीब था।
यह भी पढ़ें:
इतना करीब आ गया चीनी जेट
चीनी जेट अमेरिकी विमान के पंख के 10 फीट के दायरे में आया, लेकिन उसकी नाक से 20 फीट की दूरी रह गई। आरसी-135 (RC-135) दक्षिण चीन सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था और कानूनी रूप से नियमित संचालन कर रहा था।
चीन करता रहा है यह दावा
चीन अपने क्षेत्रीय जल के हिस्से के रूप में दक्षिण चीन सागर का दावा करता है, हालांकि अमेरिका इन क्षेत्रीय दावों को मान्यता नहीं देता है और नियमित रूप से वहां संचालन करता है। अमेरिका दक्षिण चीन सागर के माध्यम से नेविगेशन संचालन की स्वतंत्रता के लिए नियमित रूप से भारत-प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपने जहाज और विमान भेजता रहता है।
यह भी पढ़ें:
Published on:
30 Dec 2022 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
