9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप ने ईरान को दी धमकी, कहा-अमरीकी ड्रोन गिराकर की ‘बड़ी गलती’

Donald Trump warn Iran: अमरीकी राष्ट्रपति ईरान की इस हरकत को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं मीडिया से बातचीत में कहा जल्द इसका जवाब दिया जाएगा

2 min read
Google source verification
trump

ट्रंप ने ईरान को दी धमकी, अमरीकी ड्रोन गिराकर की बड़ी गलती

वाशिंगटन। अमरीकी ड्रोन गिराए जाने को लेकर ईरान को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुली धमकी दी है। ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि ईरान ने बहुत 'बड़ी गलती' कर दी है। ट्रंप की इस चेतावनी को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप ईरान की इस हरकत को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में अमरीका ईरान के खिलाफ कुछ बड़ा कर सकता है। गौरतलब है कि पेंटागन ने दावा किया है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में ड्रोन गिराया। इस रिपोर्ट के आधार पर ट्रंप ने ईरान को यह धमकी दी।

Drone Attack के बाद US-Iran युद्ध का खतरा बढ़ा, अमरीका कर सकता है जवाबी कार्रवाई

ट्रूडो के साथ दिया संयुक्त संबोधन

ईरान का कहना है कि अमरीका लगातार उसके जल क्षेत्र की निगरानी कर रहा है। बीते दिनों ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर अमरीकी ड्रोन उसके जलक्षेत्र में दिखाई देता है तो वह उसे मार गिराएगा। ईरान ने स्वीकार किया है कि उसके सुरक्षाबलों ने अमरीकी सैन्य निगरानी ड्रोन को मार गिराया है। वहीं ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि यह ड्रोन स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर था। उन्होंने कहा कि यह ईरान की बड़ी गलती है।

White House Lockdown: वाइट हाउस की सुरक्षा में सेंध, एक संदिग्ध गिरफ्तार

ट्रंप ने कहा कार्रवाई का जल्द जवाब देंगे

ट्रंप ने रक्षा विभाग द्वारा ड्रोन के मार गिराए जाने का दावा करने के बाद ही ट्वीट किया कि ईरान ने बड़ी गलती की। जब उनसे पूछा गया कि वह ईरान की कथित कार्रवाई का क्या जवाब देंगे तो उन्होंने कहा कि आपको जल्द इसकी जानकारी देंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने इससे इनकार किया कि उनके सलाहकार उन्हें ईरान के साथ युद्ध की तरफ धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। इस मामले में यह बिल्कुल उल्ट है।

UN Report on migrants: बेघर हुए 70 लाख लोग, युद्ध और आतंकवाद से जीना मुहाल

ईरान के सुप्रीम लीडर खुमैनी ने लगाए थे आरोप

ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी के अनुसार गुरुवार की सुबह एक अमरीकी ड्रोन को दक्षिणी ईरान के होर्मगान प्रांत में कोहंबोराक ( Kouhmobarak ) जिले के पास मार गिराया गया है। खुमैनी ने आरोप लगाया कि यह ड्रोन ईरान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। कोहंबोराक तेहरान से लगभग 1,200 किलोमीटर (750 मील) दक्षिण-पूर्व में है और स्टॉर्म ऑफ होर्मुज के करीब है। ड्रोन की पहचान RQ-4 ग्लोबल हॉक के रूप में की।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..