27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका: शादी से 15 दिन पहले गुम हुआ भारतीय युवक का पासपोर्ट, सुषमा स्वराज ने दिया मदद का भरोसा

डी रवि तेजा नामक व्यक्ति अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में जॉब करते हैं। दो हफ्ते बाद उनकी शादी है। इसके लिए उन्हें 10 अगस्त को भारत आना था

2 min read
Google source verification
sushma swaraj

अमरीका: शादी से 15 दिन पहले गुम हुआ भारतीय युवक का पासपोर्ट, सुषमा स्वराज ने दिया मदद का भरोसा

न्यूयार्क। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री के तौर पर लोगों की मदद करने के लिए मशहूर हो रही हैं। वह ऐसा कई बार कर चुकी हैं। एक भारतीय युवक का पासपोर्ट खो जाने पर युवक द्वारा विदेश मंत्री से गुहार लगाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उसकी मदद करने का आश्वासन दिया है। इस युवक की पंद्रह दिन बाद शादी है।

ब्रिटेन: नाइट क्लब के बाहर सरेआम महिला की पिटाई, घटना का वीडियो वायरल

क्या है मामला

डी रवि तेजा नामक व्यक्ति अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में जॉब करते हैं। दो हफ्ते बाद उनकी शादी है। इसके लिए उन्हें 10 अगस्त को भारत आना था। लेकिन इस बीच उनका पासपोर्ट खो गया। पासपोर्ट न होने की वजह से वह अमरीका में ही रह गए। पॉसपोर्ट खोने के बाद वह अमरीका में फंस गए। जब उन्हें कोई आशा नहीं दिखाई दी तो उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर उनसे मदद मांगी।

ट्वीट के जरिये विदेश मंत्री से गुहार

दी रवि तेजा ने सुषमा स्वराज को ट्वीट किया था, "सुषमा जी मेरा पासपोर्ट अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में खो गया है। 13-15 अगस्त को मेरी शादी है। इसके लिए मैं 10 अगस्त को भारत की यात्रा करने वाला हूं। मेरा पासपोर्ट खो गया है।प्लीज मेरी मदद करें, ताकि मैं वक्त पर शादी में पहुंच सकूं।आप मेरी एकमात्र उम्मीद की किरण हैं, जो भी जरूरी हो वो कीजिए।"

ईरान पर नरम पड़े ट्रंप के तेवर, कहा- रूहानी से बिना शर्त कहीं भी मिलने को तैयार

विदेश मंत्री का उत्तर

डी रवि तेजा के ट्वीट के बाद सुषमा स्वराज ने उन्हें लिखा, "डी रवि तेजा... आपने बहुत गलत समय पर अपना पासपोर्ट खोया है। वैसे, आप अपनी शादी के लिए वक्त पर पहुंचे.. इसके लिए हम आपकी मदद करेंगे।" इस ट्वीट में सुषमा स्वराज ने संयुक्त राज्य अमरीका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना से मानवीय आधार पर तेजा की मदद करने और जल्द से जल्द पासपोर्ट दिलाने को कहा है।