आगरा

माता बनी कुमाता! संपत्ति के लालच में मां ने की बेटे की हत्या, पूरी कहानी सुन चौंक उठे लोग

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पारिवारिक संपत्ति को लेकर ऐसा कलह हुआ कि रिश्तों की सारी मर्यादाएं टूट गईं। एक मां, उसके दो बेटे और बहू ने मिलकर अपने ही छोटे बेटे और उसकी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी।

2 min read
Apr 21, 2025

मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 17 अप्रैल को पुलिस को पति-पत्नी के आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दंपत्ति अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए और साथ ही उनकी एक महीने की बच्ची रोती हुई मिली। हत्या की वजह सिर्फ प्रॉपर्टी का बंटवारा था।

क्या है पूरा मामला?

दंपत्ति अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए और पास ही उनकी एक महीने की बच्ची रोती हुई मिली। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से जहरीले लड्डू भी बरामद हुए, जिससे शुरू में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा था।

पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर फोरेंसिक जांच करवाई और साथ ही परिजनों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की। जांच के दौरान परिवार में चल रहे विवाद और प्रॉपर्टी को लेकर तनाव की जानकारी मिली। इसी को आधार बनाकर पुलिस ने मृतक के परिवार के करीबी सदस्यों से गहन पूछताछ शुरू की।

मां, बड़े भाई और छोटे भाई और भाभी…

जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृतक की मां, बड़े भाई, भाई की पत्नी और छोटे भाई ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर बेटे और बहू को जहर मिला लड्डू खिलाया था। पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश इसीलिए रची गई क्योंकि मृतक अपने हिस्से की प्रॉपर्टी मांग रहा था जिससे परिवार में मतभेद गहराते जा रहे थे।

आगरा के डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शुरू में यह आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन जांच में पाया गया कि यह सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Updated on:
21 Apr 2025 07:25 pm
Published on:
21 Apr 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर