Ajmer Crime : शर्मनाक मामला। ऑनलाइन गेम के जरिए कॉलेज छात्रा से दोस्ती गांठी। फिर उसके साथ रेप कर उसका अश्लील वीडियो बनाया। थक हार कर पीड़िता की रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाने में बलात्कार व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
Ajmer Crime : ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान कॉलेज छात्रा से दोस्ती गांठने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो साल से देहशोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को झांसे में लेकर कानपुर बुलाया। जहां होटल के कमरे में न केवल बलात्कार किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर देहशोषण करता रहा। पीड़िता की रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाने में बलात्कार व आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसकी उत्तर प्रदेश के कानपुर चकेरी शंकर पुरम निवासी से पहचान हुई। आरोपी ने ऑनलाइन गेम के दौरान उसकी सोशल मीडिया आईडी व मोबाइल फोन नम्बर ले लिया। इसके बाद बातचीत में आरोपी ने अपने झांसे में लेते हुए उसको दबाव बनाकर कानपुर बुलाया। वह जनवरी 2023 में कानपुर गई। जहां आरोपी ने उसको कुछ दिन अपने साथ होटल में रखा। आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी व अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करते हुए लगातार देहशोषण किया। वह आरोपी के चंगुल से निकलकर अजमेर लौट आई।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी के बढ़ते दबाव और नाजायज परेशान किए जाने को उसने नजरअंदाज किया तो आरोपी ने उसके रिश्तेदार व परिजन को अश्लील वीडियो भेजकर वायरल कर दिया। आरोपी उस पर उससे मिलने का दबाव बनाने लगा। आरोपी उसके रिश्तेदारों के सोशल मीडिया पर वन-टाइम सीन वीडियो भेजने लगा। उसने अपने परिवार को सच बताया। परिजन के सपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बनाया।
पीड़िता ने बताया कि उसके अजमेर लौटने पर आरोपी उसको ब्लैकमेल करते हुए जयपुर समेत कई स्थानों पर बुलाने लगा। आरोपी उसको उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। वह कॉलेज के काम से वापस कानपुर गई तो आरोपी ने उसको ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ होटल में बलात्कार किया। उससे 50 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। इसके बाद जून 2024 में जयपुर में भी होटल में ले जाकर देहशोषण किया।