अलवर

Sariska Tiger Reserve: सरिस्का के जंगल में चल रहे 100 होटल-रिसॉर्ट, सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की 23 सिफारिशें धरी की धरी

सरिस्का के जंगलों में 100 से अधिक होटल-रिसॉर्ट संचालित हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और सीईसी की 23 सिफारिशों पर अमल नहीं हो पा रहा है। एक साल की मोहलत भी खत्म होने को है।

2 min read
Aug 30, 2025
सरिस्का टाइगर रिजर्व (फोटो-पत्रिका)

अलवर। सरिस्का की जमीन पर चल रहे होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट को बंद कराने के लिए प्रशासन के पास महज तीन माह का समय है। प्रशासन ने अभी इस दिशा में कोई कदम नहीं बढ़ाया है। सरिस्का बफर व राजस्व बफर एरिया में बने इन होटलों का सर्वे करीब एक साल पहले करवाया जा चुका है। अब केवल प्रशासन को एक्शन लेने की देरी है। हाल ही में पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा भी प्रशासन को कार्रवाई के लिए हरी झंडी दे चुके हैं।

सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने एक साल पहले सरिस्का का भ्रमण करके यहां की बेहतरी के लिए रिपोर्ट तैयार करके सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट ने इस रिपोर्ट की 23 सिफारिशों पर काम करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए, लेकिन सरकार ने शपथ पत्र देकर इन सभी कार्यों के लिए एक साल का समय कोर्ट से मांगा था। यह समय नवंबर 2025 में पूरा हो रहा है।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी: टूरिस्ट सीजन में 1 लाख से ज्यादा नए स्टाफ की भर्ती, 28% बढ़ गए पर्यटक, इस साल राजस्थान में आ सकते हैं इतने करोड़ टूरिस्ट

सरकारी होटल-रिसॉर्ट का करा चुकी है सर्वे

इन्हीं सिफारिशों के तहत जिला प्रशासन को सरिस्का बफर, राजस्व बफर व सीटीएच से एक किलोमीटर के दायरे में बने प्रतिष्ठानों पर एक्शन लेना था। सीईसी को भ्रमण के दौरान जंगल की जमीन पर यह प्रतिष्ठान चलते मिले थे। पूर्व में प्रशासन ने इन प्रतिष्ठानों का सर्वे कराया था, जो टहला, सिलीसेढ़, अजबगढ़ में संचालित हैं।

इन सिफारिशों पर काम नहीं हुआ पूरा

  • सरिस्का में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नहीं हो पाया।
  • गांवों का विस्थापन पूरा नहीं हो पाया।
  • ग्रामीणों के परिचय पत्र तैयार नहीं किए गए।
  • बाघों की सुरक्षा के लिए फॉरेस्ट गार्ड की संख्या में इजाफा नहीं हो पाया।
  • चलते मिले प्रतिष्ठान

गांवों का विस्थापन प्रक्रियाधीन

जंगल की जमीन पर कॉमर्शियल प्रतिष्ठान नहीं हैं। राजस्व बफर एरिया में प्रशासन कार्रवाई करता है। कोर्ट के आदेशों पर तेजी से काम चल रहा है। गांवों का विस्थापन प्रक्रियाधीन है। जमीन प्रशासन मुहैया कराएगा। ईवी बसों के संचालन के लिए रोडवेज को टेंडर करने को पत्र लिखा है। -संग्राम सिंह कटियार, क्षेत्रीय निदेशक, सरिस्का

ये भी पढ़ें

Rajasthan: नीमराणा में भी बसता है जापान… पीएम मोदी के दौरे से बढ़ी निवेश की उम्मीदें

Also Read
View All

अगली खबर