अंबिकापुर

Scorpio havoc: मार्केट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का बिगड़ा बैलेंस, 50 मीटर तक घिसटता रहा, बाल-बाल बचे लोग, देखें Video

Scorpio havoc: स्कॉर्पियो के रुकते ही पहुंचे बाजार में मौजूद लोग, ड्राइवर की कर दी खातिरदारी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

less than 1 minute read
Scorpio havoc in market (Photo- Video grab)

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलका अधिना के साप्ताहिक बाजार में सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्कॉर्पियो अनबैलेंस होकर करीब 50 मीटर तक घिसटता (Scorpio havoc) चला गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में वाहन के घुसते ही लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गनीमत रही कि स्कॉर्पियो की चपेट (Scorpio havoc) में कोई नहीं आया, अन्यथा जनहानि हो सकती थी। यह घटना साप्ताहिक बाजार में स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में वाहन को तेज गति से गुजरते हुए साफ देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Collector salute female SI: Video: कलेक्टर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को किया सैल्यूट, ग्रामीण मारते रहे पत्थर लेकिन नहीं डिगा हौसला

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उस समय बाजार में भीड़ थी, जिससे स्थिति और खतरनाक हो सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Scorpio havoc: ड्राइवर की हुई खातिरदारी

घटना (Scorpio havoc) के दौरान कई बाइक सवार वहां से गुजर रहे थे, वहीं लोग पैदल भी आना-जाना कर रहे थे। स्कॉर्पियो के रुकते ही कुछ लोग दौडक़र मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को खींचकर बाहर निकाला, फिर उसकी खातिरदारी की गई। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

Child died in elephant attack: आधी रात हाथी ने तोड़ दी झोपड़ी, मां के साथ सो रहे 2 माह के बच्चे की दबकर मौत

Published on:
09 Dec 2025 08:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर