ऑटोमोबाइल

बादशाह ने खरीदी 12.75 करोड़ की Rolls-Royce Cullinan, इंस्टा पोस्ट में दिखाया शानदार लुक, देखें वीडियो

Badshah Rolls-Royce Cullinan: बादशाह के कार गैराज में शामिल हुई 12.75 करोड़ की Rolls-Royce Cullinan, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो। जानें SUV की खासियत और उनके कार कलेक्शन की डिटेल।

2 min read
Oct 01, 2025
Badshah Rolls-Royce Cullinan (Image: Badshah/Instagram)

Badshah Rolls-Royce Cullinan: पॉपुलर रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर बादशाह ने अपनी कार कलेक्शन में एक और लग्जरी SUV शामिल कर ली है। उन्होंने 12.75 करोड़ रुपये की कीमत वाली Rolls-Royce Cullinan II खरीदी है। इस नई खरीद के साथ बादशाह उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनके पास Cullinan है। शाहरुख खान, अल्लू अर्जुन और भूषण कुमार जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के पास भी ये लग्जरी कार है।

ये भी पढ़ें

Maruti Celerio से लेकर Rolls-Royce Ghost: शानदार है थलापति विजय का कार कलेक्शन, करोड़ों में है कीमत

वीडियो शेयर कर दी जानकारी

बादशाह ने अपनी नई SUV का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में वह अपनी कस्टम नाम टैग पर लगी स्टिकर हटा रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Zen Wale Ladke' जो उनके करियर की शुरुआत में पहली कार की याद दिलाता है। फैंस और फॉलोअर्स ने वीडियो पर दिल और हंसी वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी और उन्हें बधाई दी है।

Rolls-Royce Cullinan II की खासियत

नई Cullinan II में 6.7-लीटर V12 ट्विन-टर्बो इंजन ह जो 563 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें Signature Rolls-Royce ग्रिल, प्रीमियम इंटीरियर्स, स्पेशियस केबिन, एडवांस्ड इनफोटेनमेंट सिस्टम और कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा, इसमें हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस, ऑल-व्हील ड्राइव और पॉवरफुल सस्पेंशन भी शामिल हैं जो राइड को बेहद स्मूद और आरामदायक बनाते हैं।

बादशाह का कार कलेक्शन

बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस रैपर और सिंगर बादशाह को लग्जरी और महंगी कारों का बेहद शौक है। उनके गैराज में कई शानदार और हाई-एंड कारें मौजूद हैं।

इससे पहले बादशाह के पास Rolls-Royce Wraith थी। अब उनके कलेक्शन में Rolls-Royce Cullinan II भी शामिल हो गई है। इसके अलावा उनके पास और भी कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें शामिल हैं।

  • Lamborghini Urus
  • Jeep Wrangler Rubicon
  • Porsche Cayman
  • Audi Q8
  • Mercedes-Benz S-Class
  • Mercedes-Benz GLS 350D
  • BMW 640D

इन सभी कारों से साफ है कि बादशाह को सिर्फ लग्जरी गाड़ियों का ही शौक नहीं, बल्कि हर तरह की प्रीमियम और पावरफुल कारों में दिलचस्पी है। उनका कार कलेक्शन उनके लग्जरी लाइफ स्टाइल को भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें

Ameesha Patel Car Collection: करोड़ों की गाड़ियों मालकिन हैं ये बॉलीवुड क्वीन, देखें अमीषा पटेल की लग्जरी कारों का कलेक्शन

Updated on:
01 Oct 2025 02:46 pm
Published on:
01 Oct 2025 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर