बागपत

3 मासूम बच्चों की पड़ी थी लाश, फंदे से लटकी थी पत्नी…कमरे का दृश्य देख बदहवास हुआ पति, परिजनों में मचा कोहराम

बागपत के दोघट के टीकरी कस्बे की पट्टी भोज में विकास की पत्नी तेज कुमारी ने मंगलवार रात अपनी बेटी गुंजन, किट्टो, मीरा की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद छत के पंखे पर उसी चुनरी से फंदा लगाकर तेज कुमारी ने खुद भी आत्महत्या कर ली।

2 min read
Sep 10, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, तीन बच्चों का गला दबाकर, मां खुद लटकी फंदे से

मंगलवार की रात जिले के टीकरी के भोजपुरी पट्टी में दर्दनाक घटना हुई है यहां एक मां ने अपने तीन बेटियों का गला घोंट कर मार डाला, इसके बाद खुद भी फंदे से लटक कर जान दे दी, घटना के वक्त पति कमरे के बाहर सो रहा था। कुछ देर बाद पति किसी काम से उठा तो कमरे का दृश्य देख बेसुध हो गया। पति की चीख पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला टीकरी के भोजपुरी पट्टी का है।

ये भी पढ़ें

महिला से जालसाजी, जमीन बेचने के नाम पर 26 लाख हड़पे, दंपति और बेटे पर समेत 6 पर एफआईआर, जाने मामला

सोने के दौरा महिला ने तीन बच्चों का गला घोंटा

जानकारी के मुताबिक मृतका का पति विकास ड्राइवर है और टीकरी गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। मंगलवार रात बच्चे और माता,पिता सभी खाना खाकर सो रहे थे, इसी बीच पत्नी तेज कुमारी ने अपनी बेटी गुंजन, कीटो और पांच महीने की बेटी मीरा का गला घोंट दिया। तीनों बच्चों की जब मौत हो गई, उसके बाद तेज कुमारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वारदात के समय पति बाहर सोया था।

नीद खुलने पर कमरे में पहुंचा पति, अंदर का दृश्य देख हुआ बदहवास

किसी काम से इसकी नींद खुली तब वह कमरे में गया तो अंदर का दृश्य देख वह बदहवास हो गया, कमरे में तीन मासूमों की लाश पड़ी थी और पत्नी भी फंदे से लटक कर जान दे दी थी। पति की चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने महिला का शव फंदे से उतारकर चारों शव बाहर निकाले। आसपास के लोगों और परिजनों से मामले की जानकारी ली। SP सूरज कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उनके अनुसार FSL टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। पति विकास ने रोते हुए बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था ऐसी दर्दनाक घटना कैसे हो गई उसे उसे खुद नहीं पता चला।

ये भी पढ़ें

नेपाल में चल रही हिंसा का असर…काठमांडू जा रहे चार विमान अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे

Updated on:
10 Sept 2025 08:59 am
Published on:
10 Sept 2025 12:15 am
Also Read
View All

अगली खबर