CG News: बालोद जिले में एक जवान लापता हो गया। बताया जा रहा है कि जवान जम्मू में तैनात था और वह छुट्टी लेकर घर आया था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।
CG News: बालोद जिले के ग्राम कलंगपुर निवासी एवं राष्ट्रीय राइफल की 48वीं बटालियन का जवान शेज सिंह मंडावी (25) छुट्टी पर घर आया था। 6 मार्च को घर से निकला था, लेकिन 30 दिनों से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। उसकी मां और पिता अपने लापता बेटे को एक माह से ढूंढ रहे हैं।
वहीं परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना रनचिरई में लिखाई है। वह वर्तमान में कश्मीर में पदस्थ है। अपने बीमार पिता का इलाज कराने वह छुट्टी लेकर 2 मार्च को घर आया था। जवान की मां दुलेश्वरी मंडावी सरकार और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रही है। वह न सो पा रही है और खाना भी नहीं खा रही है। पिता की तबीयत भी बिगड़ती जा रही है।
परिजनों को उसके लापता होने की जानकारी नहीं थी। छह मार्च को घर से निकला तो परिजनों को लगा कि उनका बेटा ड्यूटी पर वापस कश्मीर चला गया है। कुछ दिन बाद उनके अधिकारियों से जानकारी मिली कि वह ड्यूटी पर नहीं आया है। इसके बाद से परिजन परेशान हैं। जवान ने अपना मोबाइल व पूरे दस्तावेज घर में छोड़ दिया है। एसपी एसआर भगत व उनकी टीम लापता जवान की तलाश कर रही है।
CG News: रनचिराई थाना प्रभारी राधा बोरकर ने बताया कि मामले में कुछ विरोधाभास सामने आ रहा है। जिस दिन उसके परिजन थाने आए थे, उसी दिन परिजनों ने बताया था कि उसका बेटा बोल रहा था कि उसे सब चीज त्याग कर आध्यात्म की ओर जाना है और गोरखपुर जाकर वह साधु बनना चाहता है। परिजनों ने यह भी पुलिस को बयान दिया है कि उसने अपने सारे मोबाइल के डेटा डिलीट करके एटीएम और सारे दस्तावेज आधार कार्ड घर में छोड़कर गया है।