बालोद

CG Suicide News: शिक्षक दिवस के दिन हेडमास्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा नेताओं के नाम… जानिए वजह

Balod News: शिक्षक दिवस पर एक शिक्षक ने खुद ही अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। डोंडी ब्लॉक के ग्राम ओड़गांव में प्राथमिक शाला के हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Sep 06, 2024

CG Suicide News: बालोद डौंडी थाना अंतर्गत ग्राम घोठिया में प्रधान पाठक देवेंद्र कुमेटी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 3 सितंबर दोपहर 2 बजे की है। प्रधान पाठक ने सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें नौकरी लगाने के नाम पर चार लोगों को पैसा देने की बात लिखी है। इन चार लोगों के नाम का भी उल्लेख है, लेकिन पुलिस ने उनके नाम को गोपनीय रखा है, जिसमें कुछ नेता भी शामिल हैं।

घटना के समय पत्नी घर पर नहीं थीं

देवेंद्र कुमेटी डौंडी विकासखंड के ओड़गांव स्कूल में प्रधापाठक थे। उनकी पत्नी भी टीचर हैं। पुलिस के मुताबिक घर पर देवेंद्र कुमेटी व उनकी पत्नी रहती थीं। घटना के समय उनकी (CG Suicide News) पत्नी घर से बाहर थीं। जब वे घर आई तो घटना की जानकारी हुई। उनकी पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

रिश्तेदारों व गांव के लोगों से लिया था पैसा, जिसे लौटाना था

थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि प्रधानपाठक ने 2022 में अपने रिश्तेदारों व गांव के लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए लिए थे। इन पैसों को किसी को दिया था। लेकिन (CG Suicide News) उन्होंने पैसा नहीं लौटाया। इससे वह परेशान रहता था। इसी तनाव में आत्महत्या कर ली।

अभी जांच जारी, जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे

थाना प्रभारी ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है। मामले में मिले सुसाइड नोट की हेंडराइटिंग मिलान किया जाएगा। सुसाइड नोट में किसका नाम है, इसकी जांच के बाद खुलासा होगा।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. मातम में बदली शादी की खुशियां…पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए वजह?

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता अपने घर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस वारदात से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। यहां पढ़े पूरी खबर…

    2. बंद कमरे में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जब कमरे में पहुंची पत्नी तो….सनसनी

    रायपुर उरला इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी स्कूल में पढ़ाने गई थी। वापस लौटने पर युवक घर में फंदे पर लटके मिला। दोनों की चार माह पहले ही शादी हुई थी। यहां पढ़े पूरी खबर…

    Published on:
    06 Sept 2024 01:04 pm
    Also Read
    View All

    अगली खबर