बलरामपुर

Cattle smuggling: पुलिस ने पिकअप का किया पीछा तो छोडक़र फरार हो गए तस्कर, तिरपाल हटाया तो क्रूर तरीके से बंधे मिले 10 मवेशी

Cattle smuggling: पेट्रोलिंग पर निकली थी पुलिस, शक होने पर पीछा किया तो तस्कर पिकअप लेकर भागने लगे, पुलिस ने किया पीछा तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन छोडक़र हुए फरार

2 min read
Cattles in pickup

कुसमी। मवेशियों को पिकअप में भरकर तस्करी अभी भी जोर-शोर से चल रही है। रात के अंधेरे में तस्कर मवेशियों की तस्करी (Cattle smuggling) करते हैं। इसी कड़ी में बुधवार की रात पेट्रोलिंग पर निकली बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने मवेशी तस्करी की शंका पर पिकअप का पीछा किया तो चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने जब पिकअप में ढंका हुआ तिरपाल उठाया तो उसमें 10 नग मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने मवेशी समेत पिकअप जब्त कर तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

बुधवार रात को रात्रि पेट्रोलिंग में निकली शंकरगढ़ पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि राजपुर की ओर से एक पिकअप वाहन में मवेशियों को भरकर कुसमी की ओर ले जाया जा रहा है। तब पुलिस की टीम द्वारा शंकरगढ़ से लगे कुसमी रोड पर स्थित ग्राम जमड़ी के समीप पिकअप वाहन को राजपुर की ओर से आते देखकर रोकने का प्रयास किया गया।

Cattles in pickup

लेकिन पिकअप चालक पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से पिकप वाहन लेकर कुसमी की ओर भागने लगा तो पुलिस की टीम ने भी पिकअप का पीछा (Cattle smuggling) करना शुरू कर दिया।

फिर पुलिस को अपने पीछे आता देखकर पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 19 ई 5737 का चालक कुछ किलोमीटर आगे जाने के बाद चिरई घाट के ऊपर अंधेरा एवं कोहरा का फायदा उठाकर वाहन खड़ा कर भाग गया।

Cattle smuggling: मवेशियों से भरा था पिकअप

पुलिस की टीम जब पिकअप के समीप पहुंची तो देखा कि उसमें कोई नहीं था। फिर जब पुलिस ने वाहन के तिरपाल को खोलकर देखा तो 10 नग मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधकर (Cattle smuggling) लोड किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने मवेशियों सहित पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक व अन्य के खिलाफ धारा 11(1) (घ) पशु परीक्षण अधिनयम की धारा 4 व 6 के तहत जुर्म दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।

Published on:
20 Dec 2024 08:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर