Rajasthan News : राजस्थान में बांसवाड़ा के परतापुर में अचानक सड़क पर मगरमच्छ देखकर हड़कंप मच गया। जानें फिर क्या हुआ?
Rajasthan News : राजस्थान में बांसवाड़ा के परतापुर रेंज गढ़ी के अधीन वन नाका, गढ़ी के पृथ्वीपुरा गांव में बीती रात सड़क पर मगरमच्छ पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को जानकारी दी।
वन कर्मियों ने वहां पहुंचकर करीब 10 फीट से अधिक लंबे और भारी मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए विशेष सावधानी बरती। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रवीण अहारी के निर्देशन में नाका प्रभारी हेमेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र सिंह, नरेश एवं पुलिस थाना अरथूना से हेड कांस्टेबल खुमचंद के अलावा बचाव कार्य में सर्वेश्वर गोशाला, परतापुर के मयंक डाबी, विनीत जोशी, चिराग भट्ट, भरत पाटीदार, जयेश सुथार, अजय मगड़दा, उमेश भोई और रामा भाई ने भी सहयोग किया।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि करीब 2 बजे मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर माही नदी के गहरे पानी वाले क्षेत्र में छोड़ा गया। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी परेशानी आई, लेकिन टीम ने संयम और सावधानी से इसे अंजाम दिया।