Silver Price : चांदी महंगी होती जा रही है। आने वाले दिनों में और महंगी होगी चांदी। चांदी के बढ़ते रेट देखकर मिडिल क्लास कस्टमर चांदी से दूर होते जा रहे हैं। जानें चांदी का रेट।
Silver Price : चांदी महंगी होती जा रही है। इस कारण आभूषणों में इसका उपयोग व मात्रा कम हो रही है। हालात यह कि खरीदी के साथ ही आभूषणों को बेचने का सौदा किया जा रहा है। खरीदी और बिक्री की राशि के जोड़-बाकी को उपयोग के समय से आंका जा रहा है। वागड़ अंचल में खाखरी, कड़े, नारमुखी , हाली, कमरबंद, बेल्ट, पायजेब, बिच्छी प्रमुख आभूषण हैं, जो अमूमन चांदी के लिए पसंद किए जाते हैं। शादी की खरीदारी के तहत पूरा परिवार ही आभूषण पसंद करने बाजार जाता है। पर अब उन दुकानों पर आभूषण ज्यादा पसंद किए जाते हैं जहां वापस करने पर अच्छी राशि मिल सके। कारण चांदी बहुत महंगी हो गई। ऐसे में आभूषण और भी महंगे हो गए, एक तो टैक्स दूसरा मेकिंग चार्ज। इस कारण अब बहुत से परिवार आभूषण लेते समय ही दुकानदार से तय कर लेते हैं कि शादी के एक-दो माह बाद वापस कर देंगे। इससे शादी के समय समाज में शोभा बनी रहती है। बाद में कट कर कुछ पैसा भी वापस मिल जाता है। इधर, बड़े कारोबारी के अनुसार मिडिल क्लास कस्टमर चांदी से दूर होता जा रहा है।
बांसवाड़ा के कारोबारी अल्केश जैन ने बताया कि चांदी का उपयोग अब हजारों चीजों में होने लगा है। बीच में कुछ उतार आया था। अब फिर से तेजी देखनो को मिल रही है। हालांकि बीते 24 घंटे में 300 रुपए की कमी आई है। पर, यह मायने नहीं रखती है। आने वाले दिनों और महंगी होगी तो कोई अचरज वाली बात नहीं है।
यह भी पढ़ें -
खुदरा में
शुक्रवार को 92,300
शनिवार को 92,000
थोक में
शुक्रवार को 91,000
शनिवार को 91,300
माहीडेम क्षेत्र के रहने वाले सोनिया ने बताया कि उसके भाई की शादी थी। तब 80 हजार में चांदी का सामान लाए थे। शादी के एक माह बाद 65 हजार रुपए में वापस करके आ गए। क्या करते इतना महंगा थोड़ी खरीद सकते हैं।
कारोबारी मुकेश ने बताया कि सज्जनगढ़ का एक परिवार 85 हजार के कुल आभूषण लेकर गया। यदि 2 माह वापस करने आएगा तो 15 से 20 टका नहीं काटेंगे, तो धंधा कैसा होगा। मेरा ब्याज हो गया, गहना कहीं से डैमेज हुआ तो रिपेयर भी कराना होगा। गला तो नहीं सकता, साफ सफाई पर खर्च होगा।
कारोबारी सनत जैन ने बताया कि चांदी महंगी इतनी होती जा रही है कि मध्यम वर्ग इससे दूर होता जा रहा है। जितनी मात्रा में कारोबार करते थे वह अब आधा हो गया है।
यह भी पढ़ें -