बारां

Baran Murder: बारां जिले में अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या, शव को ऑटो में लेकर खुद अस्पताल पहुंचा आरोपी

बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई। कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या करने के बाद आरोपी शव को ऑटो में लेकर खुद ही अस्पताल पहुंच गया।

2 min read
Dec 24, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

बारां। जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के मेहरावता गांव में बुधवार को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी शव को अपने ऑटो में डालकर गांव से करीब छह किलोमीटर दूर किशनगंज स्थित अस्पताल पहुंचा और शव पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें

एक्शन मोड में राजस्थान के डीजीपी राजीव शर्मा, केस की जानकारी नहीं दे पाए डीएसपी एपीओ-CI लाइन हाजिर

हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पत्नी के मृतक के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इस सनसनीखेज वारदात से किशनगंज क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर बारां से पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

कुल्हाड़ी से दो बार वार

किशनगंज थानाप्रभारी रमेशचंद मेरोठा ने बताया कि मेहरावता गांव निवासी हेमंत कुशवाह बुधवार को घर से खाना खाकर टहलने के लिए गांव के चौराहे पर गया था। चौराहे के पास ही रमेश कुशवाह (35) का मकान और दुकान है। रमेश को शक था कि हेमंत के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। उस समय रमेश घर पर कुल्हाड़ी से कुछ काम कर रहा था। तभी घर के बाहर हेमंत को देखकर वह आपा खो बैठा और उस पर कुल्हाड़ी से दो बार ताबड़तोड़ वार कर दिए।

कुल्हाड़ी से हेमंत के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके बाद रमेश हेमंत को अपने ऑटो में डालकर किशनगंज अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के भाई लखन कुशवाह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।

यह वीडियो भी देखें

बारां से एमओबी टीम भी पहुंची

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी रमेश को अपनी पत्नी और मृतक हेमंत के बीच अवैध संबंध होने का शक था। बुधवार सुबह हेमंत को अचानक सामने देखकर उसने वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर कोटा से एफएसएल टीम को बुलाया गया, वहीं बारां से एमओबी टीम भी पहुंची।

ये भी पढ़ें

Kota Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार पर पलटा अनियंत्रित कंटेनर, ननद-भाभी की मौत

Also Read
View All

अगली खबर