बाड़मेर

Rajasthan : बालोतरा में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत, 4 व्यक्तियों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

Balotara Horrific Road Accident : बालोतरा में गुरुवार अलसुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की आमने सामने की भीषण टक्कर में चार व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही एक गंभीर रुप से घायल को जोधपुर रेफर किया गया है।

3 min read
सड़क हादसे के जले वाहन। फोटो पत्रिका

Balotara Horrific Road Accident : राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं है। बालोतरा में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में 4 व्यक्तियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। साथ ही एक गंभीर रुप से घायल को जोधपुर रेफर किया गया है। ये सभी सिणधरी (बालोतरा) से गुड़ामालानी (बाडमेर) जा रहे थे। सभी गुड़ामालानी के डाभड़ के निवासी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Electricity Update : राजस्थान में सस्ती बिजली के लिए अब नई सहूलियत, RERC ने दी मंजूरी

आमने-सामने की टक्कर के बाद लगी आग

जानकारी के मुताबिक गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर सिणधरी आए थे। यहां एक होटल में खाना खाने के बाद वे रात को वापस लौट रहे थे। सड़ा सरहद क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी।

ट्रेलर चालक ने स्कॉर्पियो के चालक को बाहर निकाला

ट्रेलर चालक ने जान जोखिम में डालते हुए स्कॉर्पियो के चालक को बाहर खींचने की कोशिश की और एक युवक को बचाने में सफल रहा। इसी दौरान आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल युवक को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर किया गया।

जलने से चारों के शवों की पहचान संभव नहीं, डीएनए जांच होगी

आग इतनी विकराल थी कि स्कॉर्पियो के दरवाजे जाम हो गए और चार युवक भीतर ही फंस गए। कुछ ही मिनटों में वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। चारों के शव पूरी तरह जल जाने से पहचान संभव नहीं हो पाई है। डीएनए जांच के बाद ही पहचान की प्रक्रिया होगी।

घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे अफसर। फोटो पत्रिका

घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे अफसर

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक रमेश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भुवनेश्वर सिंह चौहान, डिप्टी निरज शर्मा, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी वाकाराम चौधरी सहित, परिवहन अधिकारी प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। RGT कंपनी और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अवशेष देखकर परिजन बिलख पड़े, हादसे की जांच शुरू

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जले हुए वाहन और पोटलियों में रखे अवशेष देखकर परिजन बिलख पड़े। पूरे गुड़ामालानी क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। फिलहाल प्रशासन ने हाईवे को क्लियर करवा दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

सभी मृतकों की पहचान हुई, घायल है पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष

हादसे की जानकारी मिलते ही गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम और डाबड़ सरपंच मौके पर पहुंचे। प्रधान ने बताया कि सभी मृतक उनके गांव के निवासी हैं। प्रधान ने बताया कि गाड़ी में सवार मृतकों की पहचान मोहनसिंह राजपूत (32 वर्ष), शंभू सिंह (21 वर्ष), प्रकाश मेघवाल (23 वर्ष) और पांचाराम देवासी (24 वर्ष) के रूप में हुई, जबकि गंभीर घायल दिलीप सिंह, जो डाबड़ गुड़ामालानी के निवासी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हैं, जिसकी गंभीर स्थिति होने के कारण जोधपुर रेफर किए गया। डॉ सौरभ सारदा ने बताया कि युवक 45 प्रतिशत जल गया लेकिन खतरे से बाहर है। हादसे की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी विधायक राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने हादसे का अपडेट लिया और अधिकारियों को गंभीर घायल दिलीप सिंह का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें

जैसलमेर दुखांतिका: स्लीपर बस में आग लगने से 21 लोगों की मौत, सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा; CM से की ये डिमांड

Updated on:
16 Oct 2025 10:45 am
Published on:
16 Oct 2025 07:17 am
Also Read
View All

अगली खबर