बाड़मेर

Road Accident: बहन को परीक्षा दिलाने निकला था भाई, हादसे ने हमेशा के लिए कर दिया जुदा, जिंदगी-मौत के बीच जूझ रही ‘खम्मा’

Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में भाई की मौत और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। गलत साइड से आ रही बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मारी। अर्जुनराम (20) बहन खम्मा को कॉलेज परीक्षा दिलाने जा रहा था।

less than 1 minute read
Nov 04, 2025
सड़क हादसे (पत्रिका सांकेतिक तस्वीर)

Road Accident: बाड़मेर: सोमवार सुबह मेगा हाइवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा एक परिवार की खुशियां लील गया। बाड़मेर जिले के धंधलावाश गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 20 वर्षीय अर्जुनराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 18 वर्षीय बहन खम्मा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।


बता दें कि अर्जुनराम अपनी बहन को मीरा मेमोरियल कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की प्रैक्टिकल परीक्षा दिलाने जा रहा था। रास्ते में लूणी नदी से अवैध रूप से बजरी लेकर आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक गलत दिशा से हाइवे पर आ गया और बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे।

ये भी पढ़ें

Jaipur Harmada Accident: हृदय विदारक…विदाई के आंसू अब बन गए विलाप, एक साथ 3 मौतें देखकर पूरे गांव में कोहराम


घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और दोनों को निजी वाहन से गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सांचौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही अर्जुनराम ने दम तोड़ दिया। बहन खम्मा की हालत गंभीर होने पर उसे पालेनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।


थाना प्रभारी मनोहरलाल विश्नोई ने बताया कि ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था और बजरी भरकर जा रहा था। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्जुनराम की मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें

Jaipur Harmada Accident: ‘2 छोटे-छोटे बच्चों का क्या होगा’, दुकान खुली छोड़ भागे पिता की रुलाई, ‘हमें तो बस फोन पर पता चला…’

Published on:
04 Nov 2025 12:09 pm
Also Read
View All
बाड़मेर-बालोतरा जिलों का पुनर्सीमांकन: विपक्ष कह रहा हद कर दी आपने, पक्ष बोले- हद में ला दिया

खुशखबरी: बालोतरा जिले में खुलेंगे रोजगार के द्वार, पेट्रो जोन में रीको की भूखंड आवंटन योजना से निवेश को मिला बढ़ावा

बाड़मेर में नए साल की पार्टी बनी जानलेवा; जोधपुर की अस्पताल में सोलर प्लांट श्रमिक की मौत, इलाके में भड़का आक्रोश

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

अगली खबर