Curd Facepack: के कारण अगर आपकी भी स्किन डल और बेजान हो गई है, तो ऐसे में दही का इस्तेमाल चेहरे के लिए फायदेमंद हो सकता है। तो आइए जानते हैं दही के इस्तेमाल से बने फेसपैक।
Curd Facepack: का मौसम आते ही हमारी त्वचा को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बढ़ते तापमान के कारण त्वचा रूखी, बेजान और दाग-धब्बों से भरी हुई दिखने लगती है। ऐसे में हमें अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए कुछ विशेष तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।दही एक ऐसा नेचुरल तत्व है जो हमारी त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। दही में लैक्टिक एसिड, प्रोटीन और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।आइए जानते हैं दही से बना होममेड फेसपैक।
अगर आपकी स्किन नॉर्मल हो या फिर ऑयली, इस फेसपैक से सभी लाभ ले सकते हैं। यह फेसपैक स्किन को ब्राइट करता है और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है।इस फेसपैक को बनाने के लिए जरूरत के अनुसार दही लेकर उसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अच्छे से मिक्स करें और अपने फेस पर लगाएं। कुछ मिनट तक लगने के बाद सूखने दें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें।चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में यह फेसपैक बेहद असरदार है।
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो यह घरेलू फेसपैक आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकता है। यह फेसपैक स्किन को मॉइस्चराइज करने और चेहरे व गर्दन की स्किन से डार्कनेस को दूर करने में शहद बेहद फायदेमंद साबित होता है।इस फेसपैक को बनाने के लिए दो चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें।इससे स्किन क्लियर बनी रहती है और त्वचा का लचीलापन भी बना रहता है।
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इस फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है।इसके लिए दही और ओट्स को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 1 चम्मच ओट्स पाउडर को 2 चम्मच दही में मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। इससे स्किन पर जमा अतिरिक्त ऑयल और डेड स्किन सेल्स दूर हो जाते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।