14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer Skincare: गर्मियों में डल, ड्राई और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

Summer Skincare: गर्मी के मौसम में अक्सर हमारी त्वचा डल और बेजान होने लगती है, जिससे चेहरा थका-थका और फीका सा लगता है। अगर आपकी त्वचा भी इस समय टैनिंग और बेजान दिख रही है, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं और पाएं एक चमकदार और स्वस्थ त्वचा।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Mar 24, 2025

Summer skin care tips

Summer skin care tips

Summer skincare routine at home: गर्मियों के मौसम आते ही त्वचा को कई समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है। तेज धूप, अधिक पसीना और डिहाइड्रेशन से हमारी त्वचा डल, ड्राई और बेजान हो सकती है। ऐसे में हमें अपनी त्वचा की सही देखभाल करने की जरूरत होती है।

अगर आप भी गर्मियों में इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो यहां कुछ प्रभावी घरेलू नुस्खे बताए गए हैं जिनसे आप अपनी त्वचा को निखार सकते हैं, उसे हाइड्रेटेड रख सकते हैं और प्राकृतिक चमक पा सकते हैं। तो आइए जानें, गर्मियों में डल, ड्राई और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के कुछ असरदार उपाय।

आलू का रस से पाएं ग्लोइंग स्किन (Get glowing skin with potato juice)

आलू के रस में विटामिन C, मैग्नीशियम, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा की टैनिंग को हटाने और उसे इंस्टेंट निखार देने में मदद करते हैं।

आलू का रस चेहरे पर लगाने से न केवल टैनिंग कम होती है, बल्कि स्किन को गहरी सफाई भी मिलती है, जिससे चेहरा और भी ताजगी से भरा हुआ नजर आता है। इसका रस अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से धो लें।

मुल्तानी मिट्टी गर्मियों के मौसम के लिए रामबाण उपाय (Multani Mitti is a panacea for summer season)

मुल्तानी मिट्टी, जिसे फुलैरीन भी कहते हैं, एक प्राचीन और प्रभावी स्किनकेयर सामग्री है। यह बेजान त्वचा में जान डालने के साथ-साथ पिग्मेंटेशन, मुहांसों और टैनिंग जैसी समस्याओं से भी राहत देती है।

मुल्तानी मिट्टी का लेप त्वचा को गहराई से साफ करता है, पसीने और धूल से बचाता है और त्वचा को सॉफ्ट और ब्राइट बना देता है। इसे पानी या गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद त्वचा को धो लें।

नींबू का रस स्किन ब्राइटनिंग के लिए (Lemon juice for skin brightening)

गर्मियों (Summer skincare) में जिनकी स्किन ऑयली होती है, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ऑइली स्किन के लिए नींबू का रस एक बेहतरीन उपाय है। इसमें प्राकृतिक एसिड्स होते हैं, जो त्वचा की अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करते हैं और चेहरे की चमक बढ़ाते हैं।

नींबू का रस त्वचा को टैनिंग से भी छुटकारा दिलाता है और त्वचा को एक ताजगी और निखार देता है। लेकिन ध्यान रखें कि नींबू के रस का इस्तेमाल सूरज की तेज रोशनी में न करें, क्योंकि यह सनसेंसिटिविटी को बढ़ा सकता है। नींबू का रस में हल्का पानी मिलाकर उपयोग करें।

चमकदार स्किन के लिए दही का उपयोग (Use of curd for glowing skin)

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को गहराई से सफाई प्रदान करता है, जिससे बेजान और डल स्किन से छुटकारा मिलता है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है, उसकी नमी बनाए रखता है और उसे चमकदार बनाता है।

दही का इस्तेमाल एक शानदार स्किन मास्क के रूप में किया जा सकता है। फेसपैक बनाने के लिए दही में शहद को ऐड करें और चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर धो लें।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों में नींबू लगाने से दूर होती हैं ये समस्या, इन दो चीजों के साथ करें यूज

एलोवेरा जो बेजान त्वचा में जान डाल दे (Aloe vera which brings life to dead skin)

एलोवेरा त्वचा के लिए एक चमत्कारी तत्व है। यह न केवल टैनिंग और डलनेस को दूर करने में मदद करता है, बल्कि स्किन को गहरी नमी भी प्रदान करता है। एलोवेरा के जेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन E और C होते हैं, जो स्किन की सनबर्न, टैनिंग और ड्रायनेस को कम करने में मदद करते हैं। इसे सीधे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- चिया सीड से भी असरदार, लू से बचाने में कारगर, जानिए Gond Katira के फायदे