ब्यूटी टिप्स

Methi Curd Hair Pack: रूखे और बेजान बालों में लाएं चमक, लगाएं दही-मेथी का नेचुरल हेयर मास्क

Methi Curd Hair Pack: अगर आप बालों को केमिकल फ्री, हेल्दी और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो दही-मेथी का यह घरेलू नुस्खा अपनाएं। नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना, रूखापन और डैंड्रफ जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

2 min read
Jun 25, 2025
Homemade methi curd hair mask फोटो सोर्स – Freepik

Methi Curd Hair Pack For Hair Growth: आजकल बालों की समस्याएं बहुत आम हो गई हैं। झड़ते बाल, दोमुंहे सिरे, डैंड्रफ और बालों का कमजोर होना आजकल की आम परेशानी बन चुकी है। मार्केट में मिलने वाले महंगे हेयर प्रोडक्ट्स कभी-कभी असर नहीं करते या उनके केमिकल्स से बाल और भी खराब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप नेचुरल और असरदार तरीका अपनाना चाहते हैं, तो दही और मेथी से बना हेयर मास्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं बालों पर अप्लाई।

ये भी पढ़ें

Hair Care with Yoga: झड़ते बालों को रोकने के लिए अपनाएं ये आसान योगासन

दही-मेथी का कॉम्बिनेशन

दही में मौजूद प्रोटीन और लैक्टिक एसिड बालों को गहराई से पोषण देते हैं, वहीं मेथी दाने में पाए जाने वाले प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं। यह मिश्रण बालों को घना, मजबूत और चमकदार बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ, खुजली और बाल टूटने जैसी समस्याओं से भी राहत देता है।

कैसे बनाएं दही-मेथी हेयर मास्क

-2 बड़े चम्मच मेथी दानों को रातभर पानी में भिगो दें।
-अगली सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें।
-इसमें आधा कप ताजा दही मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
-तैयार मिश्रण को बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं।
-30 से 40 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से धो लें।
-अगर आप हफ्ते में 1 या 2 बार इस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में फर्क नजर आने लगता है।

दही-मेथी हेयर मास्क के फायदे

-झड़ते बालों से राहत: मेथी दाने बालों की जड़ों को पोषण देकर बालों का टूटना रोकते हैं।
-दोमुंहे बालों की समस्या खत्म: दही बालों में नमी बनाए रखता है, जिससे दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है।
-डैंड्रफ और खुजली में राहत: दही की ठंडक और मेथी के औषधीय गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ कम करते हैं।
-बालों में चमक और मजबूती: यह हेयर पैक बालों को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, जिससे बाल मुलायम, घने और मजबूत बनते हैं।
-बालों की ग्रोथ बढ़ाता है: मेथी में मौजूद निकोटिनिक एसिड बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

ये भी पढ़ें

Night Hair Care Tips: डैमेज हेयर को ठीक करने के लिए आजमाएं ये नाइट केयर रूटीन

Also Read
View All

अगली खबर