Rajasthan News: डीग जिले के पसोपा गांव में शुक्रवार को गांव के 22 वर्षीय युवक राधे गुर्जर की सिर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Rajasthan News: डीग जिले के गांव पसोपा में शुक्रवार सुबह एक पहलवान की गोली लगने से मौत हो गई। घटना से पहले युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘इस जन्म के लिए अलविदा प्रिंसेस गाने के साथ फोटो पोस्ट किया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश कुमार सहित अन्य पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। भरतपुर से आई एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। घटना को लेकर मृतक के परिजन सदमे में हैं। इधर पुलिस घटना की गहनता के साथ जांच में जुटी है।
गांव पसोपा निवासी राधे पहलवान (22) पुत्र रतीराम गुर्जर शुक्रवार सुबह जंगल की ओर खेतों पर गया था। जहां वह संदिग्ध परिस्थितियों में अचेतावस्था पड़ा मिला। उसके ललाट (माथा) के बीचोंबीच में गोली लगी थी।
सूचना पर परिजन आनन-फानन में उसे राजकीय अस्पताल लेकर पंहुचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में जुट गई।
पसोपा निवासी अविवाहित राधे पंजाब में रहकर पहलवानी करता था। उसे कुश्ती में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है। राधे कुछ दिन पहले ही गांव आया था। युवक की मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई हैं। एक भाई उससे छोटा है।
घटना कामां थाना क्षेत्र की है। घटना को लेकर मृतक युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर रिपोर्ट में किसी का भी नाम नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के परिजनों ने किसी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दी है।
घटना के बाद युवक का इंस्टाग्राम सामने आया है। युवक ने घटना से पहले सुबह करीब 10 बजे अपने इंस्टाग्राम पर ‘इस जन्म के लिए अलविदा ‘प्रिंसेस’ गाने के साथ फोटो पोस्ट किया था।
गाने के साथ फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जीते जी कुछ नी मांगू भाई तेरे ते‘, ‘बस जिस दिन मरू‘ उस दिन ताने आना पड़ेगा‘ और ‘अचानक मर गया तो दुखी मत होना मेरे दोस्त‘, ‘वादा दोस्ती का किया था जिन्दगी का नहीं‘ गाने के साथ स्टेटस भी लगाया था।
जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसने ही खुद को गोली मारी हो।