MP News: पत्रिका के मेडेक्स-2025 चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को राजधानी के रेडिसन होटल में किया गया। चिकित्सा जगत की विभिन्न श्रेणियों में भोपाल के 38 चिकित्सकों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
MP News: पत्रिका के मेडेक्स-2025 चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को राजधानी के रेडिसन होटल में किया गया। चिकित्सा जगत की विभिन्न श्रेणियों में भोपाल के 38 चिकित्सकों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं विशिष्ट अतिथि लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सभी को शील्ड प्रदान की। इस मौके पर दो वरिष्ठ चिकित्सकों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एलएनसीटी ग्रुप के सेक्रेटरी अनुपम चौकसे एवं बीएमएचआरसी की डायरेक्टर मनीषा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।
मुश्किल में पड़ने पर लोग भगवान के बाद डॉक्टरों को याद करते हैं। इसीलिए डॉक्टर को भगवान का दर्जा हासिल है।
उनकी मौजूदगी अभिभावकों जैसा अहसास कराती है।- जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री
आर्थिक रूप जो सक्षम नहीं उनके लिए चिकित्सक इलाज करें तों निश्चित रूप से भगवान उनकी खूब तरक्की करेगा।- नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा