CG Scheme: इस योजना का लाभ पाने का पहला और क्राइटेरिया है कि छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ के रहवासी होने चाहिए। वहीं इसके अलावा...
CG Scheme: आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे अब महज एक हजार रुपए सालाना फीस भर कर बी.एस.सी, बी.ए और बी.कॉम जैसे विषयों की पढाई कर सकेंगे। पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ने राज्य भर के अपने 147 केन्द्रों में से 12 ऐसे केन्द्रों को चिन्हांकित किया है, जहां छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
CG Scheme: इस योजना का लाभ पाने का पहला और क्राइटेरिया है कि छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ के रहवासी होने चाहिए। वहीं इसके अलावा नक्सली प्रभावित परिवार के छात्र, अति पिछड़ा क्षेत्र के रहने वाले छात्र, अति गरीब परिवार से आने वाली बालिका छात्रा, दिव्यांग छात्र-छात्राए और विशिष्ट पिछड़ा जनजाति के छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
इसके तहत छात्र-छात्राएं बीएससी मैथ्स-बायो, बी.ए, बी.कॉम, कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी साइंस आदि तरह के डिग्री कोर्स और डिप्लोमा कोर्स जैसे डी.सी.ए, पी.जी.डी.सी.ए, योग विज्ञानं आदि विषय जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पात्र छात्र-छात्रों को महज एक हजार रुपए की फीस के साथ ही विषय से सम्बंधित स्टडी मटेरियल भी मुहैयाकराया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए किताबों पर अतिरिक्त खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
महिला विशिष्ट अध्ययन केंद्र - शासकीय नवीन कन्या महा.वि रायपुर, शासकीय विजय भूषण सिंह डॉ कांय महा.वि जशपुर।
नक्सल प्रभावित अध्ययन केंद्र - शासकीय शहीद बाबू राव महा.वि सुकमा, शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़।
अनुसूचित- नक्सल-ग्रामीण अध्ययन केंद्र - शासकीय कलींद सिंह महा.वि अंतागढ़, शासकीय गेंद सिंह महाविद्यालय पंखजूर।
विशिष्ठ आदिवासी - अनुसूचित जनजाति केंद्र - शासकीय महाविद्यालय बगीचा, शासकीय बाला शाहब देशपांडे महा.वि कुनकुरी, शासकीय लाल शाह।
शासकीय महाविद्यालय मानपुर, शासकीय महाविद्यालय मोहला
विशिष्ट दिव्यांग अध्ययन केंद्र - महामाया परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्र बिलासपुर, किरोड़ीमल शासकीय पी.जी महाविद्यालय शामिल हैं।