बॉलीवुड

तलाक के बाद मुश्किल में फंसे ए.आर रहमान, HC ने लगाया कॉपीराइट को लेकर 2 करोड़ का जुर्माना

A.R Rahman Notice: सिंगर ए.आर रहमान अभी तलाक और ट्रोलिंग से बाहर भी नहीं आए थे कि अब उनपर हाईकोर्ट ने 2 करोड़ का जुर्माना लगा दिया है।

2 min read
Apr 26, 2025
A.R Rahman

Ar rahman fined in copyright infringement case: बॉलीवुड संगीतकार ए.आर रहमान एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, ए.आर रहमान और प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज 'पोन्नियन सेलवन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' पर कॉपीराइट का आरोप लगा है। इसी मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने यह आदेश शास्त्रीय गायक पद्मश्री उस्ताद फैयाज वासिफुद्दीन डागर द्वारा दायर कॉपीराइट उल्लंघन के मुकदमे पर सुनाया है। जहां एक तरफ ए.आर रहमान इन दिनों अपनी पत्नी संग तलाक को लेकर चर्चा में हैं अब उनपर एक नई मुसीबत और आ गई है।

ए.आर रहमान पर लगा 2 करोड़ का जुर्माना (A.R Rahman News)

ए.आर रहमान के गाने पर जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह की सिंगल बेंच ने स्पष्ट किया कि 'वीरा राजा वीरा' गाना केवल प्रेरित नहीं, बल्कि "शिव स्तुति" की पूरी तरह से नकल है, जिसमें बस कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं। कोर्ट ने ए.आर रहमान और फिल्म निर्माण कंपनी मैड्रास टॉकीज़ को आदेश दिया कि वे गाने के क्रेडिट में संशोधन करें और स्व. उस्ताद नासिर जहीरुद्दीन डागर और स्व. उस्ताद नासिर फ़ैयाज़ुद्दीन डागर को उचित श्रेय दें।

ए.आर रहमान अपने तमिल गाने 'वीरा राजा वीरा' की वजह से फंसे (A.R Rahman Ponniyin Selvan 2 song Veera raja veera plagiarised)

कोर्ट ने प्रतिवादियों को 2 करोड़ रुपये अदालत की रजिस्ट्री में जमा कराने और वादी डागर को 2 लाख रुपये की लागत चुकाने का आदेश भी दिया है। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि ओटीटी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक नया क्रेडिट स्लाइड डाला जाए, जिसमें लिखा हो यह रचना स्वर्गीय उस्ताद एन. फ़ैयाज़ुद्दीन डागर और स्वर्गीय उस्ताद जहीरुद्दीन डागर द्वारा रचित 'शिव स्तुति' पर आधारित है।

गायक फैयाज वसीफुद्दीन डागर ने किया था मुकदमा दर्ज

बता दें, पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय शास्त्रीय गायक फैयाज वसीफुद्दीन डागर ने 2023 में अदालत का रुख करते हुए आरोप लगाया था। उन्होंने 2 साल पहले अदालत में कहा था कि ये गाना मेरे पिता जी की 'शिव स्तुति' से कॉपी किया गया था। इसी मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

Also Read
View All

अगली खबर