Kangana Ranaut R Madhavan: कंगना रनौत और आर.माधवन एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म इसी साल 2025 में दस्तक दे सकती है।
Kangana Ranaut R Madhavan New Movie: फिल्म तनु वेड्स मनु से मशहूर हुई कंगना रनौत और आर.माधवन की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में लोगों को खुश करने के लिए दोनों स्टार्स एक बार फिर साथ नजर आएंगे। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस बेताब हो रहे हैं। बता दें, दोनों की जो फिल्म आने वाली है वह इसी साल दशहरा के मौके पर रिलीज हो सकती है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
कंगना रनौत और आर.माधवन की जो अब नई फिल्म आ रही है उसका नाम 'सर्किल' है। Deccan Chronicle की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सर्किल की पूरी शूटिंग हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित क्लब इल्यूजन में पूरी हुई है। पूरे दिन शूटिंग के बाद एक्टर्स और क्रू ने इसे लेकर पार्टी भी की। सर्किल एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है और इसकी शूटिंग लगभग एक साल तक चली है।
बता दें, फिल्म सर्किल की कहानी की बात करें तो कहा जा रहा है कि ये फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जिसमें सस्पेंस की परतें धीरे-धीरे खुलेंगी। सूत्रों के अनुसार, कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट ये होगा कि एक मरीज और डॉक्टर असल में एक ही इंसान होते हैं। कुछ इसी प्लॉट के ईर्द-गिर्द ये कहानी घूमने वाली है। फिल्म का निर्देशन ए एल विजय कर रहे हैं जो साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं। वहीं इस फिल्म का निर्माण ट्राइडेंट प्रोडक्शन्स कर रही है। ये फिल्म एक बिग बजट फिल्म है जिसकी शूटिंग ऊटी, चेन्नई, जयपुर और हैदराबाद में हुई है।
कंगना रनौत और आर.माधवन ने इससे पहले तनु वेड्स मनु फिल्म में काम किया है। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स एक कॉमेडी फिल्म थी। अब ये जोड़ी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आएंगे। जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म 'सर्कल' के 2025 के दशहरे के मौके पर रिलीज होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि इसका अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।