Burqa City and Laapataa Ladies: आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज पर बड़ा आरोप लग रहा है। कहा जा रहा कि फिल्म ‘बुर्का सिटी’ शॉर्ट फिल्म की कॉपी है।
Burqa City and Laapataa Ladies: किरण राव की हिट फ़िल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर एक और नया विवाद हो गया है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये वो फिल्म बनी जो 97वां ऑस्कर 2025 में भारत की तरफ से शामिल हुई, हालांकि ये फिल्म बाहर हो गई, पर लोगों को इसका बेहद प्यार मिला था। अब लंबे अरसे बाद फिल्म लापता लेडीज को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2019 में आई शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ (Burqa City) की नकल है। सोशल मीडिया पर बुर्का सिटी और लापता लेडीज एक चर्चा का विषय बन गई है।
फिल्म लापता लेडीज और 'बुर्का सिटी' को लेकर इंटरनेट पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि किरण राव की 'लापता लेडीज' की कहानी और प्लॉट 'बुर्का सिटी' से लिया गया है। लापता लेडीज को 'बुर्का सिटी' फिल्म जो Fabrice Bracq की 19 मिनट की शॉर्ट फिल्म है उसकी कॉपी बताया जा रहा है। रेडिट पर 'बुर्का सिटी' से एक सीन वीडियो के रूप में वायरल हो रहा है। फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई जिसकी शादी अभी हुई है और जिसकी दुल्हन बुर्का पहने होती है और उसी बुर्का के कारण दूसरी महिला के साथ अदला-बदली हो जाती है। फिर वह अपनी दुल्हन को ढूंढने निकल पड़ता है।
इस वीडियो को देखकर कई नेटीजंस को लगा कि 'बुर्का सिटी' की कहानी और प्लॉट किरण राव की 'लापता लेडीज' जैसा है। फर्क बस इतना ही कि 'लापता लेडीज' में बुर्के को घूंघट से रिप्लेस कर दिया गया। इससे पहले जब ‘लापता लेडीज’ आई थी तब भी इस फिल्म को साल 1999 में आई फिल्म 'घूंघट के पट खोल' से कॉपी बताया गया था। अब एक बार फिर बहस, छिड़ गई है। इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खासा नाराज हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"बॉलीवुड में ओरिजिनल कुछ बचा भी है? हर बार कॉपी-पेस्ट कर दिया जाता है और इसे मास्टरपीस बनाकर बेचा जाता है!" दूसरे ने लिखा, "Burqa City की कहानी को हिंदू संस्कृति में फिट कर दिया और इसे अलग कहानी बता दिया! यह गलत है।" तीसरे ने लिखा, 'लापता लेडीज' ओरिजनल नहीं, बल्कि दो-दो फिल्मों की कॉपी है।