Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल आज 36वां जन्मदिन है। ऐसे में एक्टर ने जानते हैं कि जब उनके माता-पिता को पता चला कि वह कैटरीना से शादी कर रहे हैं तो कैसा था उनका रिएक्शन...
Vicky Kaushal Birthday: विक्की कौशल ने शादी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से की है। जो उनसे उम्र में 5 साल बड़ी हैं। बॉलीवुड में अक्सर शादी से पहले हो या शादी के बाद कैटरीना कैफ का नाम सलमान खान से जोड़ा जाता रहा है। करियर के शुरुआत में कैटरीना कैफ सलमान खान की गर्लफ्रेंड के नाम से फेमस थी। जब विक्की कौशल के माता-पिता को पता चला कि विक्की कैटरीना कैफ से शादी का फैसला कर चुके हैं तो वह काफी हैरान थे उन्होंने कहा था कि
विक्की कौशल ने साल 2021 में कैटरीना कैफ से बड़ी धूमधाम से शादी की थी। उनकी शादी में परिवार के अलावा उनके खास दोस्त भी शामिल हुए थे। ऐसे में विक्की कौशल से अक्सर कैटरीना कैफ को लेकर सवाल-जवाब होते रहते हैं। विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मेरे माता-पिता को पता की मैं और कैटरीना शादी कर रहे है तो वह काफी खुश हो गए थे। मेरी मां की आंखों में आंसू थे। वह हमेशा से चाहती थी कि मेरी शादी एक अच्छी लड़की से हो और उन्हें कैटरीना मेरे लिए परफेक्ट लगी थी।
विक्की ने आगे कहा, "मेरे पेरेंट्स कैटरीना को काफी प्यार करते हैं। वह लोग उस व्यक्ति से प्यार करते हैं जिसमे दिखावा नहीं होता। वह इंसान की अच्छाई से प्यार करते हैं।" विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।