Virat Kohli Anushka Sharma son Akaay Photo: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लाडले बेटे अकाय की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं आईये जानते हैं उनकी सच्चाई…
Virat Kohli Anushka Sharma son Akaay Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि वो फोटो विराट और अनुष्का के बेटे अकाय की हैं। अक्सर जब अकाय कोहली की कोई फोटो सामने आती है तो उसमें अकाय का चेहरा दिखाई नहीं देता है, लेकिन इस बार जो फोटो आई हैं उसमें कहा जा रहा है कि वह फोटो अकाय कोहली की ही है। ये फोटो विराट कोहली के मैच के दौरान वायरल हुई है।
अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं। इस बीच उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें अनुष्का शर्मा के पीछे बैठा एक शख्स अपनी गोद में अपने बच्चे को लिए हुए दिखाई दे रहा है। इसी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह अकाय कोहली की तस्वीर है और आखिरकार विराट के बेटे का चेहरा रिवील हो गया है, लेकिन बता दें ऐसा नहीं है ये फोटो अकाय कोहली की नहीं हैं। अकाय की तस्वीर रिवील का हर दावा झूठा है। अनुष्का और विराट ने ऑफिशियली इस फोटो को शेयर नहीं किया है, इसी कारण इसे फेक माना जा रहा है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी। बेटी के जन्म के दौरान कपल लंदन शिफ्ट हो गए और वहीं उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ। विराट और अनुष्का ने अब तक अपने दोनों बच्चों को कैमरे से और अपनी इंडस्ट्री से दूर रखा है। कपल के फैंस भी अब दोनों के भाव को समझते हैं और ऐसे फोटो शेयर करते वाले यूजर्स पर भड़कते भी नजर आते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के फैंस ने फेक तस्वीर को सच बताने वालों को खरी खोटी सुनाई है।