बॉलीवुड

जुबीन गर्ग की पत्नी ने उठाए सवाल, मैनेजर और ऑर्गेनाइजर को किया गया गिरफ्तार, अब आएगा सच सामने?

Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत महज एक हादसा थी या कोई साजिश, अब सभी परतों से पर्दा हटने वाला है, पुलिस ने सिंगर के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी पत्नी ने भी कई सवाल खड़े किए हैं।

2 min read
Oct 01, 2025
जुबीन गर्ग की मौत के बाद पत्नी गरिमा ने उठाए सवाल

Zubeen Garg Wife Garima: बॉलीवुड में 'या अली' गाने से अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिंगर जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने की वजह से हुई, जिसके बाद कई सवाल खड़े हुए थे, लेकिन अब सिंगर की मौत का रहस्य और भी गहराता जा रहा है। उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने अपने पति की मौत को रहस्यमय बताते हुए कहा है कि उन्हें अब तक इसका कोई साफ जवाब नहीं मिला है। इसी बीच, पुलिस ने इस मामले में सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर इवेंट के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें

Rajvir Jawanda: सिंगर राजवीर की 3 दिन बाद भी हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखने का डॉक्टर्स ने बताया कारण

पत्नी गरिमा ने उठाए सवाल (Zubeen Garg Wife Garima)

गरिमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके पति के साथ असल में क्या हुआ, यह एक रहस्य है। उन्होंने कहा, "हमें साफ जवाब चाहिए। यह तय है कि वह लापरवाही का शिकार हुए हैं, लेकिन उनके जैसे व्यक्ति की उपेक्षा क्यों की गई?" गरिमा ने कहा कि उन्हें जांच पर पूरा भरोसा है।

गरिमा ने जुबीन को याद करते हुए कहा, "वह मेरे लिए भगवान जैसे थे, जैसे वह अपने प्रशंसकों के लिए थे। जब वह जीवित थे तो लोग अक्सर उन्हें गलत समझते थे, लेकिन वह कहते थे कि लोग उनकी बातें 10 साल बाद समझेंगे।"

जुबीन गर्ग और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा (Photo Source- X)

याट पार्टी पर सवाल (Zubeen Garg Manager siddharth sharma)

गरिमा ने बताया कि उन्होंने अपने पति से आखिरी बार 18 सितंबर को बात की थी, लेकिन उन्होंने सिंगापुर में किसी याट पार्टी का जिक्र नहीं किया था, जहां उनकी मौत हुई। उन्होंने कहा, "अगर उन्हें पता होता तो वे मुझे जरूर बताते। उन्हें याट पार्टी के बारे में नहीं पता था। मुझे उम्मीद है कि जांच में इस बारे में पता चलेगा और हमें जवाब मिलेंगे।"

उन्होंने यह भी बताया कि जुबीन को दौरे पड़ने की एक बीमारी थी और वह उसकी दवाएं ले रहे थे। गरिमा ने कहा कि उन्होंने खुद जुबीन को दवा दी थी और उनके मैनेजर को भी इस बारे में पता था।

जुबीन गर्ग और उनकी पत्नी गरिमा (Photo Source- X)

पुलिस का बड़ा एक्शन (Zubeen Garg Death Police Big Action)

असम पुलिस ने जुबीन की मौत की जांच के दौरान श्यामकानु महंत को दिल्ली एयरपोर्ट से और सिद्धार्थ शर्मा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। दोनों को गुवाहाटी लाया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह गिरफ्तारी इस मामले की जांच में एक बड़ा मोड़ मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें

‘चहल को मैंने धोखा देते पकड़ा…’ धनश्री ने किया सबसे बड़ा खुलासा, बताया शादी के 2 महीने बाद क्या हुआ था?

Also Read
View All

अगली खबर