क्रिकेट

BAN-W vs PAK-W: बांग्लादेश के आगे पाकिस्तान की एक नहीं चली, धरे रह गए शानदार प्रदर्शन के दावे

BAN-W vs PAK-W: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 129 रन पर ऑलआउट कर दिया।

less than 1 minute read
Oct 02, 2025
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit - IANS)

BAN-W vs PAK-W, ICC Women's ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के पाकिस्तान के तमाम बड़े दावे बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में धरे के धरे रह गए। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 129 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करती हुई नजर आईं।

ये भी पढ़ें

ILT20 में अनसोल्ड रहने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अब BBL को लेकर लिया बड़ा फैसला

बांग्लादेश की मारुफा अख्तर ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ओमैमा सोहेल और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज सिदरा अमीन को आउट कर बांग्लादेश को दमदार शुरुआत दिलायी। पहले ही ओवर में लगे दो बड़े झटकों से पाकिस्तान की टीम पूरी पारी के दौरान कभी भी संभलती हुई नजर नहीं आई। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। कई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को भी बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहीं।

रमीन शमीम 23, कप्तान सना 22, मुनीबा अली 17 रन बनाकर आउट हुईं। अगर इन तीनों बल्लेबाजों में से किसी ने भी अपनी पारी को बड़ी करने की कोशिश की होती, तो टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा सकती थीं। पाकिस्तान की पूरी टीम 38.3 ओवर में 129 रन पर सिमट गई।

शोरना गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन रहीं। उन्होंने 3.3 ओवरों में पांच रन देकर तीन विकेट लिए। मारुफा और नाहिदा ने 2-2, निशिता, फाहिमा और राबिया खान ने 1-1 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें

IND vs WI, 1st Test: भारत के सामने असहाय नजर आई वेस्टइंडीज, सिराज-बुमराह के बाद केएल राहुल के अर्द्धशतक ने किया बेदम

Also Read
View All

अगली खबर