क्रिकेट

कलकत्ता हाईकोर्ट से मोहम्मद शमी को तगड़ा झटका, पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपए

Mohammed Shamiछ कलकत्ता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा को 4 लाख रुपए महीना मेंटीनेंस खर्च दिए जाने का आदेश दिया है

2 min read
Jul 01, 2025
Mohammed Shami and Hasin jahan (Photo Credit- IANS)

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोर्ट ने अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां और बेटी को 4 लाख रुपए हर महीने देने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, पत्नी हसीन जहां को एक लाख 50 हजार रुपए प्रति माह और बेटी आयरा को 2 लाख 50 हजार रुपए प्रति माह खर्चा देना होगा। यह रकम उन्हें मेंटीनेंस के तौर पर देनी होगी।

जस्टिस अजय कुमार मुखर्जी की पीठ की ओर से 1 जुलाई को पारित आदेश में कहा गया कि.. ''मेरे विचार से याचिकाकर्ता नंबर 1 (पत्नी) को 1,50,000 रुपए प्रति माह और उसकी बेटी को 2,50,000 रुपए प्रति माह देना दोनों याचिकाकर्ताओं की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित और तर्कसंगत होगा…''

मोहम्मद शमी से यह राशि सात साल पहले से वसूली जाएगी। 2018 में हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था।

हसीन जहां ने 2014 में क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से शादी करने से पहले एक मॉडल के रूप में काम किया। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयरलीडर के रूप में भी काम किया। इस जोड़े ने 2015 में अपनी बेटी को जन्म दिया। 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू दुर्व्यवहार और व्यभिचार का आरोप लगाया था।

यहां यह बता दें कि शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। लेकिन मोहम्मद शमी इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए जून 2023 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था।

Also Read
View All

अगली खबर