क्रिकेट

IND vs PAK: भारत के खिलाफ फाइनल से पहले हैंड शेक पर पाक कप्तान सलमान आगा ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल भारतीय समयानुसार रविवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

2 min read
Sep 27, 2025
पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन, कप्तान सलमान अली आगा के साथ (Photo Credit- IANS)

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final : एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 28 सितंबर को यूएई के दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट प्रशंसक इस मुकाबले का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों के बीच मैदान के अंदर और बाहर तनाव चरम पर रहा है। इसकी शुरुआत 14 सितंबर को हुई, जब ग्रुप मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया।

भारतीय टीम ने मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंड शेक नहीं किया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यह काफी बुरा लगा था और सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी नहीं आए थे। पाकिस्तान ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया था। अब इसको लेकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

ये भी पढ़ें

एशिया कप में रनों के लिए जूझ रहे सूर्या को मिला सुनील गावस्कर का साथ, फाइनल से पहले दिया मंत्र

उन्होंने कहा कि मैंने अंडर-19 क्रिकेट 2007 में खेलना शुरू किया था। कभी किसी टीम को हाथ मिलाने से परहेज करते हुए नहीं देखा। भारत और पाकिस्तान के संबंध आज से ज्यादा खराब थे, तब भी हम हाथ मिलाते थे। मेरे हिसाब से क्रिकेट में हैंड शेक नहीं करना, खेल के लिए अच्छा नहीं है।

उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में अपनी टीम की हार पर कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दबाव होता है। हमने प्रतिद्वंद्वी टीम से ज्यादा गलतियां की, इसलिए हम हारे।

भारतीय कप्तान ने नहीं लिया फोटो शूट में हिस्सा

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फाइनल मुकाबले से पहले होने वाले फोटो शूट में भी हिस्सा नहीं लिया। इस संबंध में जब पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम सिर्फ प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, वह चाहे जो कर सकते हैं करें। बाकी सब उन पर निर्भर है। उन्हें आना है तो आएं, नहीं आना है तो मत आएं। हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

IPL: राहुल द्रविड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स ने फील्डिंग कोच से भी तोड़ा नाता

Also Read
View All
शादी टूटने के बाद स्मृत‍ि मंधाना की होगी मैदान में वापसी, टीम इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान

BCCI पर निशाना साधते हुए विमल ने अश्विन से पूछा ऐसा सवाल, भावुक होकर भारतीय खिलाड़ी ने कहा – अरे ये क्या सवाल पूछ रहे हो…

सीरीज दर सीरीज फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल, संजू की जगह ‘हथियाने’ के बाद 13 मैचों में 20 के औसत बनाए रन, नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले बने दुनिया के 5वें गेंदबाज

सिर्फ 74 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया के खिलाफ बनाया ये अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

अगली खबर