क्रिकेट

RCB vs GT Pitch Report : चौकों-छक्कों की होगी बारिश या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल? जानें बेंगलुरु की पिच का मिजाज

IPL 2025 RCB vs GT Pitch Report : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 2 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए 1-1 मैच में जीत हासिल की है।

3 min read
Apr 01, 2025

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, BengaluruPitch Report: IPL 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच 2 अप्रेल को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर जहां बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी, वहीं गुजरात टाइटंस दो मैच में एक हार और एक जीत के साथ पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे, जबकि गुजरात टाइटंस टीम का नेतृत्व शुभमन गिल करेंगे।

RCB vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड (RCB vs GT Head to Head)

वैसे दोनों टीमों के आईपीएल मुकाबलों पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 5 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस पर 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि उसे 2 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबलों पर गौर करें तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल 2 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है। यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से कड़ी टक्कर मिली है।

एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट (M. Chinnaswamy Stadium Bengaluru Pitch Report)

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती हैं। इस मैदान पर बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जाता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुछ ऐसा ही देखने को मिलने की संभावना है। शुरुआत में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का निर्णय करती है, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना यहां आसान होता है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL के अब तक कुल 95 मैच खेले गए हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 50 मैच में जीत हासिल हुई है। टॉस जीतने वाली टीम ने यहां 50 मैच में जीत हासिल की है, जबकि टॉस हारने वाली टीम को 41 मैच में विजय मिली है। इस मैदान पर 4 मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम टोटल 287/3 रन है, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद में 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर न्यूनतम टीम स्कोर 82 रन है, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था। यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत डेक्कन चार्जर्स को नसीब हुई थी, जिसने 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हासिल किया था।

दोनों स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), जैकब बेथल, मनोज भांडगे, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, अभिनंदन सिंह, जोस हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, यश दयाल।

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर (विकेट-कीपर), कुमार कुशाग्र (विकेट-कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान (उप-कप्तान), करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बरार, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव।

Also Read
View All

अगली खबर