क्रिकेट

Vijay Hazare Trophy: शतक के करीब पहुंच कर आउट हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे

विजय हज़ारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। वहीं विराट कोहली बैक टू बैक शतक लगाने से चूक गए हैं। हालांकि कोहली ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।

less than 1 minute read
Dec 26, 2025
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo- IANS)

Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे राउंड के मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। आज कुल 19 मैच खेलने जाने हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आज भी एक्शन में दिखे। एक तरफ जहां विराट विजय हज़ारे ट्रॉफी में बैक टू बैक शतक लगाने से चूक गए। वहीं रोहित के हाथ निराशा लगी और वे गोल्डन डक पर आउट हुए।

ये भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी से हुए बाहर, जानें क्यों नहीं खेल सकेंगे अब एक भी मैच

रोहित पहली गेंद पर पवेलियन लौटे

मुंबई और उत्तराखंड के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम में खेले जा रहे प्लेट ग्रुप मुक़ाबले में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। पहले ही ओवर में बोरा ने उन्हें जगमोहन नगरकोटी के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। जयपुर में फैंस के हाथ निराशा लगी है। पिछले मैच में हिटमैन ने 155 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

वहीं बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के हाथ से बैक टू बैक शतक ठोकने का मौका निकाल गया। कोहली ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 गेंद पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए।

बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे विशाल जायसवाल की गेंद पर स्टंप आउट हुए। उर्विल पटेल ने विकेट के पीछे शानदार काम किया। पिछले मुक़ाबले में कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली थी।

बता दें, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं सभी 38 टीमों के मुकाबले हैं। पहले राउंड में बल्लेबाजों ने खूब धूमधड़ाका मचाया था, उम्मीद है कि दूसरे राउंड में भी रिकॉर्ड्स की बौछार रहेंगी।

ये भी पढ़ें

Ind W vs SL W: दीप्ति शर्मा हुईं फिट, आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच अपने नाम करेंगी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!

Updated on:
26 Dec 2025 10:52 am
Published on:
26 Dec 2025 09:29 am
Also Read
View All
WPL 2026: 2 दिन बाद विमेंस प्रीमियर लीग में दहाड़ेंगी शेरनियां, यहां पढ़ें लाइव स्‍ट्रीमिंग समेत सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स

Vijay Hazare Trophy 2025-26: ‘एक क्रिकेटर के तौर पर यह स्वीकार करना होगा’, देवदत्त पडिक्कल ने वनडे टीम में शामिल न होने पर दिया बयान

IND vs SA U19 3rd Youth ODI: वैभव सूर्यवंशी आज फिर उड़ाएंगे गर्दा, साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, जानें मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स

T20 World Cup 2026 New Zealand Squad: न्यूजीलैंड की टीम घोषित, ये दो तेज गेंदबाज बीच टूर्नामेंट छोड़ सकते हैं टीम!

ICC Men’s T20 World Cup 2026 Squads: अब तक भारत-न्यूजीलैंड समेत इन देशों ने किया टीमों का ऐलान, यहां पढ़ें सभी के स्क्वॉड

अगली खबर