क्रिकेट

श्रीलंका इस टीम से खेलेगी दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान

SL vs BAN: बांग्लादेश श्रीलंका की मेजबानी में जून-जुलाई में दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को दी।

less than 1 minute read
May 05, 2025
श्रीलंका क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

SL vs BAN: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि वह जून के मध्य से बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करेगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। बांग्लादेश दौरे के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 17 जून को गॉल में पहले टेस्ट के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 जून को कोलंबों के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा।

वहीं दोनों टीमों के बीच पहले दो वनडे मैच क्रमशः 2 और 5 जुलाई को कोलंबो में खेले जाएंगे जबकि तीसरा मैच 8 जुलाई को पल्लेकेले में होगा। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा टी-20 मैच 13 जुलाई को दांबुला में और दौरे का आखिरी टी-20 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के वनडे मैच दिवा-रात्रि में खेले जाएंगे, जबकि टी-20 मैच रात में खेले जाएंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आखिरी बार अप्रैल 2021 में टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था, जहांं उसने दो मैच खेले थे, जिसमें उसे एक में हार मिली थी और दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। श्रीलंका में बांग्लादेश ने पिछली वनडे सीरीज जुलाई 2019 में खेली थी, जिसमें उसने तीनों मैच गंवा दिए थे, लेकिन उसने मार्च 2018 में अपने दोनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत हासिल की थी।

Also Read
View All

अगली खबर