दंतेवाड़ा

CG News: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! 23 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, जानें क्या है मामला?

CG News: सुकमा जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कोटपा एक्ट के तहत सघन निरीक्षण अभियान चलाया। अभियान में 23 दुकानदारों से 2300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

less than 1 minute read
23 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना (Photo source- Patrika)

CG News: सुकमा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कोटपा एक्ट के तहत सघन निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 23 दुकानदारों से कुल 2300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

यह कार्रवाई सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर नियंत्रण तथा जनस्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने दुकानदारों और आम नागरिकों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों और कानूनन प्रतिबंधों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें

मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! इस गांव में अब पूरी तरह शराब बंद, नियम तोड़ने वालों पर कड़ा जुर्माना

निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेंगे

CG News: प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के संयुक्त निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके और लोगों में तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में जागरूकता बढ़ाई जा सके। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सुकमा अंबर गुप्ता सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

Birla Open Mind School: बिरला ओपन माइंड स्कूल पर लगा 1 लाख रुपए का जुर्माना, PMO में हुई थी शिकायत, अधिक रेट में बेची किताबें और ड्रेस

Published on:
12 Oct 2025 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर