दंतेवाड़ा

घर की दीवार गिरने से महिला की मौत, बाढ़ के बाद घर की साफ-सफाई के दौरान हुआ हादसा

CG News: पति खेती-किसानी का काम करते हैं। घर गिरने से किसी और को चोट नहीं आई, लेकिन कुमारी की मौत ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डुबो दिया।

less than 1 minute read
घर की दीवार गिरने से महिला की मौत (Photo source- Patrika)

CG News: दंतेवाड़ा जिले में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बालूद गांव में बाढ़ के कारण एक महिला की मौत हो गई। मृतका 35 वर्षीय कुमारी गावड़े अपने क्षतिग्रस्त घर की दीवार के गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसका इलाज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें

CG News: बदलते मौसम में बढ़ा वायरल फीवर व डायरिया का प्रकोप, अब तक तीन मौतें, हर गांव में मिल रहे मरीज

CG News: जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए मृतका के देवर पनस कुमार गावड़े ने बताया कि 26 अगस्त को आई भीषण बाढ़ से बचने के लिए ग्राम बालूद के कोसापारा में रहने वाले आठ परिवार अपने घर से निकलकर पहाड़ पर चले गए थे। रात को सभी परिवार के 15 सदस्य पहाड़ पर रुके और अगले दिन जलस्तर कम होने पर घर लौटकर साफ-सफाई करने लगे।

इसी दौरान घर की दीवार गिर गई और कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें ग्रामीणों की मदद से मुय मार्ग तक पहुंचाया गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति के कारण डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई

पूरा गांव शोक में डूबा

CG News: मृतका के घर में तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं और एक छोटा बच्चा आंगनवाड़ी जाता है। पति खेती-किसानी का काम करते हैं। घर गिरने से किसी और को चोट नहीं आई, लेकिन कुमारी की मौत ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डुबो दिया।

ये भी पढ़ें

CG News: बारिश से भारी तबाही… घरों के साथ बहे ट्रैक्टर, मिक्सर और रोटा वेटर मशीन

Published on:
30 Aug 2025 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर