शिक्षा

Bihar Board Exam Guidelines: छात्र कल से देंगे इंटर की परीक्षा, केंद्र पर जाने से पहले पढ़ें ये दिशा-निर्देश

Bihar Board Exam Guidelines: बिहार स्कूल बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2025 से हो रहा है। एक ओर जहां 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेंगी। यहां देखें सभी दिशा-निर्देश-

3 min read
Jan 31, 2025

Bihar Board Exam Guidelines: बिहार स्कूल बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2025 से हो रहा है। एक ओर जहां 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेंगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने परीक्षा को दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। आइए, प्वॉइंट्स में जानते हैं-

समय का रखें ध्यान 


बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे तक होगी। सुबह की शिफ्ट के लिए एंट्री का समय 8:30 है यानी कि परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घण्टे पहले। 9:00 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा और एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे से शुरू होकर 5:15 बजे तक चलेगी, जिसके लिए एंट्री 1 बजे शुरू होगा और गेट 1:30 पर बंद कर दिए जाएगा। 

जांच और तलाशी की प्रक्रिया पूरी कर लें 

बोर्ड परीक्षार्थियों की दो बार तलाशी और जांच होगी। एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय और दूसरी बार परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के दौरान। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी होगी। प्रति 500 स्टूडेंट्स पर एक वीडियोग्राफर। परीक्षा कक्ष में सिर्फ केंद्र अधीक्षक को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी।

जूते-मोजे पहनने की छूट (Bihar Board Exam Guidelines)

पूर्व में बोर्ड ने जूते-मोजे पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं छात्रों के विरोध जताने के बाद मौसम को देखते हुए इस नियम में छूट दी गई है। हालांकि, 5 फरवरी की परीक्षा के बाद जायजा लिया जाएगा और फिर उस अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर प्रतिबंध 

परीक्षा केंद्रों पर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना प्रतिबंधित है। यदि कोई स्टूडेंट इन चीजों के साथ पकड़ा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

एडमिट कार्ड लाना है जरूरी 

परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर न पहुंचें। वहीं एडमिट कार्ड खो जाने की स्थिति में छात्रों को परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा। अटेंडेंस शीट और रोल नंबर से वेरीफिकेशन के बाद परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जाएगी।

परीक्षा केंद्रों पर होगी निगरानी 

चोरी और नकल जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया गया है और पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। वहीं BSEB ने परीक्षा संचालन की त्वरित निगरानी के लिए WhatsApp ग्रुप बनाए हैं। साथ ही 31 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक कंट्रोल रूम भी ऑन ड्यूटी रहेगा। कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर है 0612-2232257, 0612-2232227

38 जिलों में होगी परीक्षा 

परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बिहार के 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में करीब 29 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें से 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 15.85 लाख के करीब है और 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 12.90 लाख के करीब है।

Also Read
View All

अगली खबर