शिक्षा

Bihar Home Guard Physical Test: महिलाओं और पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट में ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक के क्या हैं नियम, यहां देखें

Bihar Home Guard Physical Test: बिहार में 15000 होमगार्ड की बहाली होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। यहां देखें महिलाओं और पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट में ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक के नियम-

2 min read
Apr 30, 2025

Bihar Home Guard Physical Test: बिहार में 15000 होमगार्ड की बहाली होगी। ये भर्ती बिहार पुलिस के अधीन होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं अब फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे फिजिकल टेस्ट के संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर लें। आइए, जानते हैं कि महिलाओं और पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट में ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक के क्या नियम हैं।

बिहार होमगार्ड में सेलेक्शन के लिए छात्रों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें केवल फिजिकल टेस्ट देना होगा। हालांकि, ये फिजिकल टेस्ट भी आसान नहीं। इसमें कई चरण होते हैं। सभी चरणों की परीक्षा पास करना जरूरी है। बिहार होमगार्ड के कई चरणों की परीक्षा में दौड़ से लेकर ऊंची कूद, सीने की चौड़ाई, गोला फेंक, लंबाई आदि कई चीजें शामिल हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो पहले चरण को पास नहीं करेंगे वे वहीं से बाहर हो जाएंगे। बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में दौड़ को लेकर क्या नियम हैं ये जानने के लिए यहां क्लिक करें- महिलाओं को पुरुषों की तुलना में एक मिनट कम लगानी होगी दौड़, जानिए क्या कहते हैं

पुरुषों और महिलाओं के लिए ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक के नियम

पुरुषों के लिए ऊंची कूद

दूरीअंक
4 फीट से कम00
4 फीट
01
4 फीट 3 इंच
02
4 फीट 6 इंच
03
4 फीट 9 इंच
04
5 फीट
05

पुरुषों के लिए लंबी कूद

दूरीअंक
12 फीट तक00
12 फीट से अधिक एवं 13 फीट तक01
13 फीट से अधिक एवं 14 फीट तक02
14 फीट से अधिक एवं 15 फीट तक03
15 फीट से अधिक एवं 16 फीट तक04
16 फीट से अधिक05
दूरीअंक
16 फीट तक00
16 फीट से अधिक एवं 17 फीट तक01
17 फीट से अधिक एवं 18 फीट तक02
18 फीट से अधिक एवं 20 फीट तक03
20 फीट से अधिक04

महिलाओं के लिए ऊंची कूद

दूरी
अंक
3 फीट से कम00
3 फीट01
3 फीट 3 इंच02
3 फीट 6 इंच03
3 फीट 9 इंच04
4 फीट05

महिलाओं के लिए लंबी कूद

दूरी
अंक
10 फीट तक00
10 फीट से अधिक एवं 11 फीट तक01
11 फीट से अधिक एवं 12 फीट तक02
12 फीट से अधिक एवं 13 फीट तक03
13 फीट से अधिक04

महिलाओं के लिए गोला फेंक (12 पाउंड का गोला)

दूरी
अंक
10 फीट तक00
10 फीट से अधिक एवं 11 फीट तक01
10 फीट से अधिक एवं 11 फीट तक02
12 फीट से अधिक एवं 13 फीट तक03
13 फीट से अधिक एवं 14 फीट तक04
14 फीट से अधिक05
Also Read
View All

अगली खबर