Bihar STET Result: BSEB 5 जनवरी को STET 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे। जानें किस कैटेगरी के लिए क्या है क्वालिफाइंग मार्क्स और रिजल्ट चेक करने का पूरा प्रोसेस।
Bihar STET Result 2026: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कल यानी 5 जनवरी को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी जानकारी साझा की है। एग्जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें
बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित STET 2025 की परीक्षा पिछले साल 14 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच कंप्यूटर बेस्ड मोड में ली गई थी। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी। पेपर 1 उन कैंडिडेट्स के लिए था जो क्लास 9th और 10th के टीचर बनना चाहते हैं, वहीं पेपर 2 क्लास 11th और 12th के शिक्षकों के लिए कंडक्ट किया गया था। लंबे इंतजार के बाद अब बोर्ड कल इसके नतीजे जारी करने के लिए तैयार है।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिये गए आसान तरीके को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
रिजल्ट से पहले बोर्ड एग्जाम की आंसर-की जारी कर चुका है। कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 27 नवंबर तक का समय दिया गया था। परीक्षा पास करने के लिए हर कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग कटऑफ तय की गई है, जिसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 50 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है।