शिक्षा

JEE Advanced 2025 : छात्रों के लिए खुशखबरी, अब दो नहीं तीन बार दे सकेंगे जेईई एडवांस परीक्षा

JEE Advanced 2025 Latest News : अगर कोई छात्र पहले से IIT में दाखिला ले चुका है, यानी संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण JOSAA...

2 min read

JEE Advanced 2025 Latest News : IIT कॉलेज में दाखिले के लिए इच्छुक छात्रों को खुश करने वाली जानकारी सामने आई है। Joint Entrance Examination Advanced (JEE Advanced) के लिए प्रयासों की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले जहां JEE Advanced में दो बार छात्र बैठ सकते थे, वहीं अब इसे दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया है। बाये नियमों के मुताबिक कोई भी छात्र लगातार तीन वर्षों में अधिकतम तीन बार JEE Advanced परीक्षा में बैठ सकता है।

JEE Advanced 2025 : जानें आयु सीमा के नियम


अन्य बदलावों की बात करें तो JEE Advanced के लिए आयु सीमा ऐसे होना चाहिए, जिससे उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ हो। इसमें SC, ST और PwD श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। इस श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है। उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ हो।

JEE Advanced 2025 : ऐसे छात्रों को नहीं मिलेगा मौका


अगर कोई छात्र पहले से IIT में दाखिला ले चुका है, यानी संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) व्यावसायिक नियम 2024 या किसी भी प्रोग्राम के तहत किसी भी IIT कॉलेज में प्रवेश दिया गया है तो ऐसे छात्र JEE Advanced 2025 परीक्षा देने के लिए योग्य नहीं होंगे।

JEE Advanced 2025 : JEE Mains में लाना होगा अच्छा रैंक


Joint Entrance Examination JEE Advanced 2025 में भाग लेने के लिए छात्रों को B.E./B.Tech के पेपर में टॉप 2,50,000 रैंक में आना होगा। यानी JEE Mains के पेपर में छात्रों को अच्छी रैंक हासिल करनी होगी। इस बार की परीक्षा IIT kanpur आयोजित करवा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर