BPSC 70th Vacancy : इन चार सीटों को बढ़ाने से पहले भी आयोग ने सीटों की संख्या बढ़ाई थी। इससे पहले 70 और पदों...
BPSC 70th Vacancy Details : BPSC 70वीं भर्ती परीक्षा में बैठने जा रहे युवाओं के लिए शानदार खबर सामने आ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को नोटिस जारी करते हुए इस परीक्षा के लिए चार नए पद को बढ़ाने का फैसला किया है। जहां पहले इस परीक्षा के माध्यम से 2027 सीटों पर भर्ती की जानी थी, वहीं अब सीटों की संख्या बढ़कर 2031 हो गई है। सीट बढ़ाने की जानकारी आयोग ने खुद आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए दिया है। छात्र BPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।
इन चार सीटों को बढ़ाने से पहले भी आयोग ने सीटों की संख्या बढ़ाई थी। इससे पहले 70 और पदों को जोड़ा गया था। जिसमें प्रोबेशन अधिकारी के 35 सहायक निबंधक के 29 और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के 6 पद शामिल थे। आयोग ने सबसे पहले नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकली थी जो अब बढ़कर 2031 हो गई है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख भी बढ़कर 4 नवंबर हो चुकी है, जो पहले 18 अक्टूबर थी। इससे पहले अभ्यर्थियों को 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया था। यह परीक्षा बिहार के कुल 34 जिलों में 13 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।